Omar Abdullah Reaction on Team India Not Visiting Pakistan: T20 वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है और अब BCCI ने इंडियन क्रिकेट टीम को ICC चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 की तैयारी करने को कह दिया है। टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा, लेकिन BCCI ने फैसला लिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में टूर्नामेंट के मैच UAE या श्रीलंका में कराने की मांग BCCI कर सकता है। एशिया कप खेलने के लिए भी टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी और उस समय मैच श्रीलंका में कराए गए थे।
इसी आधार पर चैम्पियन्स ट्रॉफी के मैच भी श्रीलंका में कराए जाने की मांग है। अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 के बीच टूर्नामेंट होगा। अभी यह तारीखें आधिकारिक नहीं है। वहीं चर्चा है कि टूर्नामेंट के मैच लाहौर में होंगी, लेकिन भारत ने अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है। इस फैसले की चर्चा देशभर में हो रही है। इस फैसले पर रिएक्शन भी आने लगे हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी एक सवाल पूछे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। आइए देखते हैं कि आखिर उन्होंने टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने पर क्या कहा?