यमन के हूती विद्रोही लगातार इजराइल पर हमले कर रहे हैं। खबर है कि गुरुवार को हूती विद्रोहियों ने इजराइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर दिया। जिसे इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम ने नेस्तनाबूद कर दिया। इस हमले का दावा स्वयं हूती विद्रोहियों ने किया है।
हूती प्रवक्ता ने बयान देकर बताया कि बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हवाई नेविगेशन पर प्रतिबंध लगाने के लिए हूतियों का अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक इजराइल गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी एन्क्लेव के खिलाफ अपना आक्रमण और नाकाबंदी खत्म नहीं कर देता। हमले को लेकर इजराइल के रक्षा बलों की ओर से भी बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने यमन से दागी गई मिसाइल को रोक दिया था।