TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Video: शनि करेंगे मकर राशिवालों को बचत करने के लिए प्रेरित, राहु कराएंगे धन लाभ; जानें अन्य ग्रहों का हाल?

Makar Horoscope 2025: सितंबर माह में मकर राशिवालों को समय-समय पर ग्रहों का साथ मिलेगा। खासकर कर्मफल दाता शनि और पापी ग्रह राहु के साथ के कारण लाभ होगा। चलिए प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं मकर राशि के राशिफल और सितंबर महीने के उपायों के बारे में।

Credit- News 24 Gfx

Makar Horoscope 2025: मकर राशि को राशि चक्र में 10वां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी शनि देव हैं। शनि देव को कर्म, न्याय, दुख और बीमारी का दाता माना जाता है। मकर राशिवालों पर शनि के प्रत्येक गोचर का गहरा प्रभाव पड़ता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, सितंबर माह में शनि देव आपके तीसरे भाव में रहेंगे, जो बचत करने के लिए प्रेरित करेंगे। यदि आप धन कमाने के लिए प्रयास करेंगे तो सफलता जरूरी मिलेगी। इस दौरान छोटी यात्राएं भी आमदनी के नए स्रोत को खोलेंगी। खासकर महीने के दूसरे भाग में आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है।

जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें पदोन्नति का शुभ समाचार मिल सकता है। इसके अलावा सितंबर माह में राहु की कृपा से मकर राशिवालों को विदेश स्रोतों से धन लाभ होगा, जबकि आठवें भाव में बैठे शुक्र के कारण छिपे हुए खर्चे सामने आ सकते हैं। अन्य ग्रहों के प्रभाव के बारे में जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- 9.09.2025 को मंगल की शक्तिशाली ऊर्जा से बना रहेगा अनहोनी का खतरा, जानें उपाय और सावधानियां

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---