---विज्ञापन---

Rahul Gandhi के सहारे संसद के अंदर जाएंगे किसान? Budget से पहले BJP को झटका देने की तैयारी

Rahul Gandhi Present MSP Bill: मोदी सरकार के बजट सत्र से पहले विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी किसानों के साथ बैठक करेंगे और बजट सत्र के दौरान लोकसभा में एमएसपी पर प्राइवेट बिल पेश कर सकते हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 18, 2024 12:38
Share :
संसद में क्या बोले राहुल गांधी?

Parliament Budget Session: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट 22 जुलाई को पेश किया जाएगा। इसको लेकर मोदी सरकार पूरी तरह तैयार है। इस बीच खबर है कि बजट पेश किए जाने के एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एमएसपी को लेकर लोकसभा में एमएसपी गारंटी कानून पर एक प्राइवेट बिल पेश कर सकते हैं। इस दिन किसान राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। वहीं दिल्ली में 200 से अधिक किसान संगठन इस दिन बैठक भी करेंगे। किसान संगठनों ने बीजेपी को छोड़कर बाकी सभी दलों को चिट्ठी लिख एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने के लिए समर्थन मांगा है। एसकेएम के किसान नेता लगातार सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। एसकेएम की बड़ी बैठक में किसान नेताओं ने तय किया कि अब एमएसपी कानून पर सरकार वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए संगठन ने अपनी रणनीति भी बदल दी है।

एसकेएम की बैठक में यह तय हुआ कि हर साल 9 अगस्त को पूरे देश में किसान सड़कों पर उतरेंगे और काॅर्पोरट भारत छोड़ो दिवस मनाया जाएगा। बता दें कि हरियाणा के शंभु बाॅर्डर पर किसान संगठन फरवरी से ही डेरा डालकर बैठे हैं। बजट सत्र में किसान संगठन चाहते हैं कि विपक्ष और सरकार के सहयोगी दल बीजेपी पर दबाव बनाए कि वे एमएसपी गारंटी कानून पर चर्चा करे। कुल मिलाकर किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर लामबंद हो चुके हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 18, 2024 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें