Video: बिहार के नतीजों का ऐलान किया जा चुका है. इस विधानसभा चुनाव में NDA को बहुमत मिला है. इस चुनाव में INDIA गठबंधन के अलावा, असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. NDA की जीत के बाद ओवैसी का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘अब ये उनको (इंडिया गठबंधन) सोचना है कि क्यों वो लोग BJP को नहीं रोक पा रहे हैं.’ ओवैसी ने आगे कहा कि ‘अगर आप यह समझते कि मुझे गाली देकर मुझ पर पत्थर मारकर और मुझ पर उंगलियां उठाकर अब आपका गम हल्का हो जाता है, तो बी माय गेस्ट.’
इसके अलावा, ओवैसी ने अखिलेश यादव के EVM वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि ‘आप SIR और EVM के ऊपर बकवास बात करेंगे छोड़िए इसे. आप ये देखिए आपकी कमजोरी कहां है.’ वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…









