Bahraich Violence Video: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा पर काफी विवाद हो चुका है। इस मामले से जुड़े कुछ नए वीडियोज सामने आए हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में भीड़ एक कार में तोड़फोड़ कर रही है। इसके बाद आग लगाई जाती है। वहीं एक वीडियो में रामगोपाल मिश्रा को कुछ लोग स्कूटी पर बिठाते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि उस वक्त रामगोपाल मिश्रा जिंदा था।
ये भी पढ़ें: Gyanvapi case: हिंदू पक्ष को बड़ा झटका, एएसआई सर्वेक्षण संबंधी याचिका खारिज
बता दें कि बहराइच में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा हुई थी। इस हिंसा में रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। मिश्रा के पिता ने कहा कि उनके बेटे को तहसीलदार ने सरकारी वाहन नहीं दिया। आरोपों के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया है और तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: Video: झांसी में ट्रेन हादसा, धुएं का गुबार देख चलती ट्रेन से कूदे यात्री