TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL 2026 से पहले CSK से कटेगा इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता! क्या होगा जडेजा का फ्यूचर? सुरेश रैना ने दिया जवाब

Suresh Raina on CSK Potential Releases: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक साबित हुआ. लग रहा है कि अब टीम से कई सारे बड़े प्लेयर्स का पत्ता कटने वाला है. सुरेश रैना ने चेन्नई की प्लानिंग के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि किन-किन खिलाड़ियों को CSK को अपने साथ रखना चाहिए. इसी बीच उन्होंने तीन नाम बताए, जिन्हें रिलीज किया जा सकता है.

इन प्लेयर्स की CSK से विदाई?

CSK May Release Big Players: IPL 2026 के रिटेंशन पर सभी की नजर है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2025 निराशाजनक रहा था और वो 10वें पायदान पर रहे थे. IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक CSK का ऐसा प्रदर्शन हैरान करने वाला था और अब टीम में कई सारे बदलाव तय नजर आ रहे हैं. रवींद्र जडेजा और सैम करन के ट्रेड होने की बात चल रही है. CSK से कुछ बड़े खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है और इस बारे में सुरेश रैना ने बताया है. उन्होंने जडेजा के फ्यूचर पर भी बात की.

IPL 2026 से पहले कौन होगा CSK से बाहर?

सुरेश रैना ने IPL 2026 के रिटेंशन को लेकर बात की. CSK की प्लेइंग पर चर्चा करते हुए उन्हें रवींद्र जडेजा को रिटेन करने की सलाह दी. इसी बीच उन्होंने डिवॉन कॉन्वे, विजय शंकर और दीपक हुड्डा को रिलीज किए जाने की मांग की. उन्होंने अलग-अलग नामों पर चर्चा की और अपनी राय सभी के सामने रखी. CSK में संजू सैमसन के शामिल होने की भी खबर है. अगले सीजन के लिए चेन्नई अभी से तैयारी कर रहा है. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- प्यार के लिए बीच सीरीज ही नवंबर में शादी रचाएंगे कुलदीप यादव, कौन हैं होने वाली पत्नी वंशिका?

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---