---विज्ञापन---

PAK vs WI: मुल्तान में टूटा 118 साल पुराना रिकॉर्ड, स्पिन गेंदबाजों ने रच डाला इतिहास

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 118 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया। टेस्ट के पहले ही दिन कुल 20 विकेट गिरे और स्पिनर्स ने इतिहास रच डाला।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 26, 2025 13:11
Share :
PAK vs WI 2nd Test

PAK vs WI 2nd Test: मुल्तान में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 118 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया। टेस्ट के पहले ही दिन कुल 20 विकेट गिरे और दोनों टीमों का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। वेस्टइंडीज पहली पारी में जहां 163 रन बनाकर ऑलआउट हुई,तो पाकिस्तान का हाल तो और बेहाल रहा।

मेजबान टीम महज 154 रन बनाकर ही फर्स्ट इनिंग में ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से स्पिन गेंदबाज नोमान अली ने कहर बरपाते हुए 6 विकेट झटके और हैट्रिक को भी अपने नाम किया। वह पाकिस्तान की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने।

---विज्ञापन---

टेस्ट के पहले दिन गिरे 20 में से 16 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए। इसके साथ ही 118 साल पुराना रिकॉर्ड भी चकनाचूर हो गया। टेस्ट क्रिकेट में 1907 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में एक दिन में स्पिनर्स ने 14 विकेट निकाले थे। अब यह रिकॉर्ड मुल्तान के मैदान पर चकनाचूर हो गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 26, 2025 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें