---विज्ञापन---

Uncategorized

Funny Video: पार्क में झूला झूलने पहुंच गई दो लड़की, लेकिन फिर जो हुआ देख नहीं रुकेगी हंसी

आपने कई सारे मॉल व पार्क में बड़े-बड़े झूले देखे होंगे, जिसपर लोग झूला झूलते हैं और खूब मस्ती करते हैं। बड़े-बड़े मेलों में भी तरह-तरह के राइड होते हैं जो एडवेंचर से भरपूर होते हैं। एडवेंचर के साथ-साथ ये राइड खतरनाक भी होते हैं। कई बार ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिसे देखने के […]

Author Edited By : Shikha Singh Updated: Apr 4, 2025 16:32

आपने कई सारे मॉल व पार्क में बड़े-बड़े झूले देखे होंगे, जिसपर लोग झूला झूलते हैं और खूब मस्ती करते हैं। बड़े-बड़े मेलों में भी तरह-तरह के राइड होते हैं जो एडवेंचर से भरपूर होते हैं। एडवेंचर के साथ-साथ ये राइड खतरनाक भी होते हैं। कई बार ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिसे देखने के बाद हंसी को रोक पाना काफी मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो दो लड़कियों से से जुड़ा है। वीडियो में आप देखेंगे कि पार्क में झूला झूलने के दौरान दोनों लड़कियों एक दूसरे पर बुरी तरह से गिर जाती हैं। वो जिस तरह से गिरती हैं उसे देख किसी की भी हंसी छूट सकती है।

इस वीडियो में आप देखेंगे कि पार्क में दो लड़कियां दिखाई दे रही हैं। दोनों को झूला झुलने का मन करता है। फिर देखते ही दखते दोनों पार्क में लगे झूले के पास जाकर बड़े मजे से झूला झूलने लगती है। कुछ देर तक सो सब सही चलता है लेकिन अगले ही पल दोनों लड़कियां एक दूसरे के ऊपर बुरी तरह से गिर जाती है। दोनों जिस तरह से गिरती हैं उसे देख सबकी हंसी छूट रही है। झूला झूलना दोनों के लिए एक तरह से काफी भारी पड़ गया।

---विज्ञापन---

वीडियो के अंत में देखेंगे कि झूला झूलने के दौरान एक लड़की दूसरे के ऊपर गिर जाती है। वीडियो को bhutni_ke_memes नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो को देख नेटिजन्स की भी हंसी छूट रही है। एक शख्स लिखते हैं, ‘ऐसा कौन करता है भाई,’ सोशल मीडिया यूजर्स इसी तरह के कॉमेंट्स वीडियो पर दे रहे हैं। अभी तक वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं।

 

---विज्ञापन---

First published on: Jul 01, 2022 03:57 AM