नई दिल्ली: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर देशभर में कार्रवाई के बीच हैदराबाद में बवाल की खबर है। यहां बुर्का पहनी दो महिलाएं एक पंडाल में घुस गईं और वहां विराजमान मां दुर्गा की मूर्ति को तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि महिलाएं मानसिक रूप से अस्थिर थीं। घटना हैदराबाद के खैरताबाद इलाके की है।
अभी पढ़ें – Ban on PFI: जानिए क्या है पीएफआई जिसे सरकार को करना पड़ा बैन
Telangana | 2 women belonging to Muslim community held for vandalising a part of Goddess Durga idol at a pandal in Khairatabad. One woman was also seen carrying a spanner; she tried to attack a local who tried to stop them. Further probe on:MR Chandra, DCP Central Zone, Hyderabad
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 27, 2022
अधिकारियों ने कहा कि महिलाएं जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं और अपने नामों का खुलासा नहीं कर रही हैं। हैदराबाद सेंट्रल जोन के डीसीपी एमआर चंद्रा ने कहा कि खैरताबाद के एक पंडाल में देवी दुर्गा की मूर्ति के एक हिस्से में तोड़फोड़ करने के आरोप में मुस्लिम समुदाय की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। एक महिला को स्पैनर लिए हुए भी देखा गया। उसने एक स्थानीय पर हमला करने की कोशिश की जिसने उन्हें रोकने की कोशिश की।
देशभर में पीएफआई के खिलाफ छापेमारी
बता दें कि मंगलवार को देश के अलग-अलग राज्यों में पीएफआई के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की गई। मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में पीएफआई के खिलाफ राज्य पुलिस और इसकी एटीएस इकाइयों ने छापेमारी की है।
लखनऊ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े करीब 57 लोगों को पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की छापेमारी में गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई।
अभी पढ़ें – Ban on PFI: पीएफआई के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, 5 साल के लिए किया बैन
अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान में कहा कि छापेमारी के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों और अन्य सामानों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच आगे बढ़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें