Ghaziabad Viral News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां चोरों ने एक किमी के दायरे में खड़ी 21 गाड़ियों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात तो ये है कि चोरों ने गाड़ियों में से अलग-अलग और महंगे सामान ही चोरी किए। कार मालिकों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ज्ञानखंड 1 और 2 के बीच हुई वारदातें
जानकारी के मुताबिक ये घटना गाजियाबाद के ज्ञान खंड 1 और 2 के बीच 1 किमी के दायरे में हुई। टीओआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 कारों से कीमती सामान चोरी करने के आरोप में अज्ञात चोरों के एक ग्रुप पर एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, चोरी गए सामान में कीमती म्यूजिक सिस्टम, कुछ कारों के इंजन कंट्रोल मॉड्यूल (ईसीएम) और पैसों समेत अन्य चीजें शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः 22 साल की लड़की ने 79 साल के बुजुर्ग को क्यों पीटा? कारण और Video कर देगा हैरान
चोरी के सात मुकदमे दर्ज
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, चोरों ने सुबह करीब 4.30 बजे वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि एक सफेद स्विफ्ट डिजायर और एक ग्रे वैगनआर से ये चोर इलाके में पहुंचे। इसके बाद चोरों ने कारों के दरवाजे के शीशे तोड़ दिए और सामान चुरा लिया। सुबह होने पर लोगों को मामले की जानकारी हुई। पुलिस का कहना है कि 7 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इस तरह से की चोरी
पीड़ितों में से एक शिकायतकर्ता ने मीडिया को बताया कि वह बुधवार देर रात घर लौटा था। अपना लैपटॉप बैग और नकदी कार में छोड़ दिया था। फुटेज से पता चलता है कि चोरों ने अपनी कारें मेरी कार के बराबर में खड़ी की। एक चोर मेरी कार का शीशा तोड़कर उसमें घुस गया। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कार में रखा सारा सामन ले गए।
गाजियाबाद पुलिस ने कही ये बात
इस मामले में इंदिरापुरम थाना पुलिस का कहना है कि हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। आरोपियों की कार के नंबरों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि अभी तक की फुटेज में देखा गया है कि सभी चोरियों को गुरुवार सुबह 4 बजे से 5:30 बजे के बीच अंजाम दिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि चोर जल्द ही पकड़े जाएंगे।