Uttarkashi Tunnel Rescue Latest Updates : उत्तराखंड के उत्तराकाशी में स्थित सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसे लेकर केंद्र और राज्य की बचाव टीमें जुटी हुई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन का सोमवार को 16वां दिन है, लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है। ऑगर मशीन के ब्लेड टूटने के बाद वर्टिकल ड्रिलिंग से सुरंग बनाने की कोशिश जारी है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के जवान भी लगे हुए हैं। मजदूरों तक पहुंचने में मशीनें भी फेल हो गई हैं. अब हाथों से पहाड़ों को खोदने की तैयारी चल रही है। इस बीच उत्तराखंड का मौसम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में अड़चन पैदा कर सकता है।
यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Rescue: वर्टिकल ड्रिलिंग का काम हुआ शुरू, प्लाज्मा कटर से काटे जा रहे ऑगर मशीन के ब्लेड
उत्तरकाशी में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए जारी बचाव कार्यों पर केंद्र और राज्य सरकारों की पैनी नजर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल सिल्कयारा टनल बचाव स्थल पर पहुंच गए. वहीं, यमुनोत्री धाम समेत यमुना घाटी में आसमान में काले बादल छा गए हैं। आसपास के इलाकों में बर्फबारी जारी है और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में उत्तरकाशी में भी बर्फबारी हो सकती है।
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
#WATCH उत्तरकाशी(उत्तराखंड) सुरंग बचाव | प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल सिल्कयारा टनल बचाव स्थल पर पहुंचे। pic.twitter.com/CDAiYreHK1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट्स
सिलक्यारा सुरंग में मजदूरों तक पहुंचने के लिए ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की जा रही थी, लेकिन इस मशीन के ब्लेड मलबे में फंस गए थे। हैदराबाद से आई प्लाज्मा मशीन के जरिये रात में ही ऑगर मशीन को निकाल लिया गया है। साथ ही उस मेटल को भी काटकर बाहर निकाल लिया गया है, जिससे ऑगर मशीन फंसी थी. अब वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तरकाशी सुरंग से आई Good News, मजदूरों के काफी करीब हैं हम
वर्टिकल ड्रिलिंग से डाली जाएंगी दो अलग-अलग पाइपलाइनें
सुंरग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग करने का कार्य शुरू हो गया है। टनल में फंसे श्रमिकों तक पहुंचने के लिए 86 मीटर तक वर्टिकल ड्रिलिंग होगी, जिसमें करीब 4 दिन लग सकता है। इसके जरिये दो पाइपलाइन डाली जाएगी। पहली पाइप लाइफलाइन वाली है, जिसके जरिये टनल में मजदूरों के लिए खाना और कुछ जरूरत का सामान भेजा जाएगा। यह पाइप 8 इंच चौड़ी है और अभी तक करीब 78 मीटर तक जा चुकी है, लेकिन इसके आगे चट्टान और पानी आने की वजह से खुदाई का कार्य रुक गया है। दूसरी पाइपलाइन सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए डाली जा रही है। इसके लिए 1.2 मीटर चौड़ी ड्रिलिंग की जा रही है. ये करीब 30 मीटर तक ड्रिल की जा चुकी है और आगे की खुदाई जारी है।
#WATCH खटीमा: उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "इसमें(बचाव अभियान) सभी ने काफी प्रयास किया है। उन्होंने मशीन का आधा हिस्सा काट दिया है… पाइप के आगे का हिस्सा मुड़ गया है फिर ड्रिलिंग का काम शुरू होगा। टनकपुर से जो श्रमिक फंसे थे,… pic.twitter.com/BAKAj3vG6F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
श्रमिकों के परिवार से मिला : सीएम धामी
उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में कहा कि इसमें (बचाव अभियान) सभी ने काफी प्रयास किया है। उन्होंने मशीन का आधा हिस्सा काट दिया है. पाइप के आगे का हिस्सा मुड़ गया है फिर ड्रिलिंग का काम शुरू होगा। टनकपुर से जो श्रमिक फंसे थे, मैं उनके परिवार से मिला। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।