---विज्ञापन---

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तरकाशी सुरंग से आई Good News, मजदूरों के काफी करीब हैं हम

CM धामी ने उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर कहा कि हैदराबाद से जो प्लाज्मा मशीन लाई गई है, उसने रेस्क्यू अभियान का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 26, 2023 11:43
Share :
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live Updates
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Live Updates

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग से एक गुड न्यूज सामने आई है। टनल में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए एक बार रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। मजदूरों तक पहुंचने के लिए सुरंग बनानी ऑगर मशीन अचानक से खराब हो गई, जिससे सबकी चिंताएं बढ़ गई थीं। इसके बाद हैदराबाद से आई प्लाज्मा मशीन से कटाई का कार्य शुरू हो गया है। अब मजदूरों तक पहुंचने में काफी कम फासला बचा हुआ है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही श्रमिकों को सुरक्षित सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हैदराबाद से उत्तरकाशी टनल पहुंचा प्लाज्मा कटर, अब इस तरीके से निकाले जाएंगे मलबे में फंसे ऑगर मशीन के ब्लेड

---विज्ञापन---

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हैदराबाद से जो प्लाज्मा मशीन लाई गई है, उसने रेस्क्यू अभियान का कार्य शुरू कर दिया गया है। कटाई तेजी से चल रही है. अब कुल 14 मीटर की दूरी शेष बची हुई है जो अगले कुछ घंटों में पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद मैन्युअल ड्रिलिंग का कार्य शुरू होगा।

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

News24 Whatsapp Channel

सेना करेगी मैन्युअल ड्रिलिंग

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना मैन्युअल ड्रिलिंग शुरू करेगी। वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी टनकपुर निवासी श्रमिक पुष्कर सिंह ऐरी के परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। आपको बता दें कि ऐरी सिल्कयारा टनल में फंसे 41 मजदूरों में से एक हैं।

जानें क्या आईं समस्याएं

सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों तक पहुंचने के लिए अमेरिका से आई ऑगर मशीन से सुरंग बनाया जा रहा था, लेकिन अचानक से मशीन के ब्लेड मलबे में फंस गए। इससे बचाव कार्य में लगी टीमों के सामने बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो गई थीं। इसके बाद हैदराबाद से आनन-फानन में प्लाज्मा मशीन मंगवाई गई, जिससे कटाई का कार्य शुरू हो गया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 26, 2023 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें