Uttarkashi Love Jihad: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तनावपूर्ण शांति है। पुरोला कस्बे में 15 मई को कथित तौर पर लव जिहाद के मामले को लेकर प्रधान संगठन ने 15 जून यानी आज गुरुवार को महापंचायत का ऐलान किया गया था। हालांकि प्रशासन ने जिला में धारा 144 लगाते हुए महापंचायत की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। अब जिले में भारी संख्या में फोर्स तैनात है।
अभी तक धारा 144 के उल्लंघन की रिपोर्ट नहीं
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तरकाशी के पुरोला में प्रशासन ने धारा 144 निषेधाज्ञा लागू की गई है। हालांकि इस दौरान व्यापारी संघ ने पुरोला बाजार को बंद करा दिया है। उत्तरकाशी के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 सीआरपीसी का पालन किया जा रहा है। पुलिस इलाके में नजर रखे हुए है। उन्होंने बताया कि धारा 144 के उल्लंघन की कोई रिपोर्ट नहीं है।
उत्तराखंड: पुरोला जा रहे नौगांव व्यापार मंडल के लोगों को पुलिस ने राजगढ़ी बैरियर पर रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि महापंचायत रद्द कर दी गई है और पुरोला में धारा 144 लगा दी गई है, इसलिए भीड़ को पुरोला नहीं जाने दिया जा रहा है। pic.twitter.com/rJUHEUiMDc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
---विज्ञापन---
राजागढ़ी बैरियर पर पहुंचे लोग
इसी बीच पुरोला जा रहे नौगांव व्यापार मंडल के लोगों को पुलिस ने राजगढ़ी बैरियर पर रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि महापंचायत रद्द कर दी गई है और पुरोला में धारा 144 लगा दी गई है, इसलिए भीड़ को पुरोला नहीं जाने दिया जा रहा है। इस बात को लेकर व्यापार संगठन के लोगों की पुलिस से बहस भी हुई। हालांकि स्थिति काबू में है।
उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि पुरोला में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 19 जून तक धारा 144 लागई गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहर से 2 सीओ, 1 अपर पुलिस अधीक्षक, 5 इंस्पेक्टर और 3 प्लाटून पीएसी तैनात है। जनता से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।
#WATCH | Police patrol streets of Purola of Uttarkashi district where Section 144 CrPC has been imposed by the district administration after the town witnessed communal tensions over an alleged attempt to abduct a minor girl last month#Uttarakhand pic.twitter.com/59jwS8lsDk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 15, 2023
15 मई से इलाके में है तनाव
बता दें कि 15 मई को पुरोला से एक मुस्लिम युवक ने अन्य युवक के साथ मिलकर एक हिंदू नाबालिग लड़की का अपहरण किया था। समय रहते लोगों ने लड़की को बचा लिया था, लेकिन तभी से कस्बे में हालात तवानपूर्ण है। स्थानीय लोगों ने वहां के समुदाय विशेष के घरों और दुकानों पर हमला कर दिया। उन्हें घर और दुकान खाली करने की धमकी दी।