---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव में ABVP की बड़ी जीत, प्रदेश में 332 पदों पर हासिल की विजय

Uttarakhand student union elections: उत्तराखंड के छात्रसंघ चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस बार प्रदेश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रभावशाली जीत दर्ज की हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 28, 2025 18:17
Uttarakhand News, Uttarakhand Student Union Elections 2025, Student Union Elections, Uttarakhand Government, CM Pushkar Singh Dhami, ABVP, उत्तराखंड न्यूज, उत्तराखंड के छात्रसंघ चुनाव 2025, छात्रसंघ चुनाव, उत्तराखंड सरकार, सीएम पुष्कर सिंह धामी, एबीवीपी
छात्र संघ चुनाव

Uttarakhand student union elections: उत्तराखंड के छात्रसंघ चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस बार प्रदेश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रभावशाली जीत दर्ज की हैं. उत्तराखंड की छात्र राजनीति, प्रदेश की मुख्यधारा राजनीति की जमीन तैयार करने का माध्यम रही है. ABVP की जीत ने अपनी सांगठनिक मजबूती और जमीनी पकड़ को सिद्ध किया है. प्रदेश भर में ABVP 332 पदों पर जीत दर्ज करके साबित कर दिया है कि राज्य के युवा वर्ग में उसकी स्वीकार्यता लगातार बढ़ रही है.

ABVP ने 332 पदों पर जीत की हासिल

उत्तराखंड के छात्रसंघ चुनाव 2025 के चुनाव में ABVP ने 332 पदों पर जीत हासिंल की है. जिसमें 58 अध्यक्ष पदों पर, 52 उपाध्यक्ष पदों पर, 47 महासचिव के पदों पर, 51 कोषाध्यक्ष के पदों पर, 50 सह सचिव के पदों पर, 62 विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पदों पर, 6 सांस्कृतिक सचिव के पदों पर और 6 छात्रा उपाध्यक्ष पदों पर जीत हासिंल की है. इस दौरान 27 कॉलेजों में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. प्रदेश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों जैसे डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय, शुद्धोवाला डोईवाला, ऋषिकेश, कोटद्वार, खटीमा और श्रीनगर में ABVP की जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि संगठन का जनाधार शहरी से लेकर अर्ध-शहरी और पर्वतीय क्षेत्रों तक फैला हुआ है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उत्तराखंड छात्रसंघ चुनावों में ऐतिहासिक विजय

यह रुझान निभा सकता है भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका

राज्य की भाजपा सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा वर्ग को केंद्र में रखकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. जिनमें प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए नकल विरोधी कानून लागू किया गया. 25,000 से अधिक सरकारी नौकरियों की घोषणा UKSSSC और अन्य परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों पर सख्त रवैये से सरकार ने अपनी विश्वसनीयता बनाए रखी. इन सभी नीतियों ने प्रदेश के छात्रों में सरकार और उसके समर्थित छात्र संगठन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को और बल दिया. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि छात्र संघों में एबीवीपी की यह पकड़ भविष्य में विधानसभा चुनावों में युवा वोट बैंक को भाजपा की ओर मोड़ सकती है. भविष्य में यह चुनावी रुझान राज्य की राजनीतिक दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

---विज्ञापन---
First published on: Sep 28, 2025 06:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.