---विज्ञापन---

Uttarakhand Lok Sabha Election: उत्तराखंड में BJP का क्लीन स्वीप, जानें कौन कहां से जीता?

Uttarakhand Lok Sabha Chunav Result: लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण खत्म होने के बाद हर किसी को नतीजों का इंतजार था। जो आज खत्म हो गया। 18वें आम चुनाव के नतीजे प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में आए हैं। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी जीती है। एग्जिट पोल में भी यही दावा किया गया था।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jun 4, 2024 21:38
Share :
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 HINDI

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Results: उत्तराखंड में पांचों सीटों पर BJP ने क्लीन स्वीप कर दिया है। सभी सीटों पर कमल खिला है। लोकसभा चुनाव में एक जून को 7वें फेज की वोटिंग हुई थी। जिसके बाद लोगों को बेसब्री से नतीजों का इंतजार था। 2019 लोकसभा चुनाव में भी उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी ने परचम लहराया था। हालांकि एग्जिट पोल्स के मुताबिक उत्तराखंड में एनडीए को 60 फीसदी और इंडिया ब्लॉक को 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया था। सभी 5 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा एग्जिट पोल्स में किया गया था। जोकि सही साबित हुआ है। आइए जानते हैं कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी के कौन-कौन उम्मीदवार जीतकर आए हैं।

नंबर लोकसभा सीट  जीत हार
1. नैनीताल (BJP) AJAY BHATT PRAKASH JOSHI (CON)
2. हरिद्वार (BJP) TRIVENDRA SINGH RAWAT VIRENDRA RAWAT (CON)
3. अल्मोड़ा (BJP) AJAY TAMTA PRADEEP TAMTA  (CON)
4. टिहरी (BJP)  MALA RAJYA LA KSHMI SHAH JOT SINGH GUNSOLA (CON)
5. पौड़ी (BJP)  ANIL BALUNI GANESH GODIYAL (CON)

2019 में सभी सीटों पर लहराया था बीजेपी का परचम

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। जिसके बाद लोगों को एग्जिट पोल का बेसब्री से इंतजार था। इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की झोली में पांचों सीटें जाने का अनुमान लगाया गया था। जो बिल्कुल सटीक साबित हुआ था। कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुल सका था। इस बार भी दोनों पार्टियों के बीच टक्कर मानी जा रही है।

---विज्ञापन---

नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय भट्ट ने 772195 वोट हासिल किए थे। कांग्रेस के हरीश रावत ने 433099 और बहुजन समाज पार्टी के नवनीत अग्रवाल ने 28455 मत हासिल किए थे। हरिद्वार से बीजेपी के रमेश पोखरियाल निशंक ने 665674, कांग्रेस के अंबरीश कुमार ने 406945 बीएसपी के अंतरिक्ष सैनी ने 173528 वोट हासिल किए थे।

अल्मोड़ा और टिहरी में भी मिला था भाजपा को समर्थन

अल्मोड़ा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा ने 444651, कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने 211665 वोट हासिल किए थे। वहीं, पौड़ी से बीजेपी के तीरथ सिंह रावत ने 506980 और कांग्रेस के मनीष खंडूरी ने 204311 वोट हासिल किए थे। टिहरी से बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह ने 565333 और कांग्रेस के प्रीतम सिंह ने 264747 वोट हासिल किए थे।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jun 04, 2024 05:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें