---विज्ञापन---

Kannauj News: कश्मीर में बागों की रखवाली करते थे कन्नौज के 2 मजदूर, आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा कर मार डाला

Kannauj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले के रहने वाले दो श्रमिकों की सोमवार रात जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में हत्या कर दी गई। मंगलवार को जब यह सूचना श्रमिकों के गांव पहुंची तो हाहाकार मच गया। बता दें कि आतंकियों ने ग्रेनेड हमले और अंधाधुंध गोलियां बरसा कर दोनों […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 18, 2022 17:55
Share :

Kannauj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले के रहने वाले दो श्रमिकों की सोमवार रात जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में हत्या कर दी गई। मंगलवार को जब यह सूचना श्रमिकों के गांव पहुंची तो हाहाकार मच गया। बता दें कि आतंकियों ने ग्रेनेड हमले और अंधाधुंध गोलियां बरसा कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया था। परिवार वाले और जिला प्रशासन अब दोनों के शवों के आने का इंतजार कर रहे हैं।

बाग में लगे टिनशेड में सो रहे थे दोनों

जानकारी के मुताबिक राम सागर वर्मा (50) और मनीष वर्मा (40) कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के गांव दन्नापुर्वा के रहने वाले थे। परिवार वालों ने बताया कि राम सागर वर्मा करीब 15 वर्षों से वहां बगीचों की रखवाली का काम करता था। मनीष को भी नौकरी दिलाने के लिए वह अपने साथ ले गया था। 28 अगस्त को दोनों जम्मू कश्मीर के शोपियां पहुंचे थे। सोमवार रात दोनों बगीचे में ही एक टीनशेड के अंदर सो रहे थे।

---विज्ञापन---

ग्रेनेड फेंकने के बाद बरसाईं गोलियां

शोपियां प्रशासन और पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने रात में हमला कर दिया। आतंकियों ने पहले हैंड ग्रेनेड फेंके और फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। हमले में राम सागर वर्मा और मनीष वर्मा की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को कन्नौज में दोनों के परिवारों को जिला प्रसासन की ओर से यह जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही उनके होश उड़ गए। राम सागर की पत्नी गश खाकर वहीं गिर पड़ी। परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया।

शवों को गांव लाने की हो रही तैयारी

उन्नाव के जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल की ओर से बताया गया है कि यहां के कुछ और ग्रामीण भी जम्मू-कश्मीर में मजदूरी करते हैं। उनके बारे में भी जानकारी की जा रही है। साथ ही राम सागर और मनीष के शवों को कन्नौज लाने की तैयारी की जा रही है। सूचना पर प्रशासन के अधिकारी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे।

सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हैः डिप्टी सीएम

वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमारी सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। हम पीड़ित परिवार की मदद करेंगे। आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सरकार काम कर रही है। उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस कायराना हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने का काम किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 18, 2022 05:55 PM
संबंधित खबरें