Kannauj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले के रहने वाले दो श्रमिकों की सोमवार रात जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में हत्या कर दी गई। मंगलवार को जब यह सूचना श्रमिकों के गांव पहुंची तो हाहाकार मच गया। बता दें कि आतंकियों ने ग्रेनेड हमले और अंधाधुंध गोलियां बरसा कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया था। परिवार वाले और जिला प्रशासन अब दोनों के शवों के आने का इंतजार कर रहे हैं।
बाग में लगे टिनशेड में सो रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक राम सागर वर्मा (50) और मनीष वर्मा (40) कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के गांव दन्नापुर्वा के रहने वाले थे। परिवार वालों ने बताया कि राम सागर वर्मा करीब 15 वर्षों से वहां बगीचों की रखवाली का काम करता था। मनीष को भी नौकरी दिलाने के लिए वह अपने साथ ले गया था। 28 अगस्त को दोनों जम्मू कश्मीर के शोपियां पहुंचे थे। सोमवार रात दोनों बगीचे में ही एक टीनशेड के अंदर सो रहे थे।
उत्तर प्रेदश: शोपियां में आतंकी हमले में कन्नौज के दो मजदूरों की मृत्यु हुई।
मारे गए एक मज़दूर की पत्नी ने बताया, "मेरे पति वहां 2 महिने से रह रहे थे। मेरी उनसे आखिरी बार बात रात 11 बजे हुई थी।" pic.twitter.com/arCjaB1xOB
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2022
ग्रेनेड फेंकने के बाद बरसाईं गोलियां
शोपियां प्रशासन और पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने रात में हमला कर दिया। आतंकियों ने पहले हैंड ग्रेनेड फेंके और फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। हमले में राम सागर वर्मा और मनीष वर्मा की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को कन्नौज में दोनों के परिवारों को जिला प्रसासन की ओर से यह जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही उनके होश उड़ गए। राम सागर की पत्नी गश खाकर वहीं गिर पड़ी। परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया।
शवों को गांव लाने की हो रही तैयारी
उन्नाव के जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल की ओर से बताया गया है कि यहां के कुछ और ग्रामीण भी जम्मू-कश्मीर में मजदूरी करते हैं। उनके बारे में भी जानकारी की जा रही है। साथ ही राम सागर और मनीष के शवों को कन्नौज लाने की तैयारी की जा रही है। सूचना पर प्रशासन के अधिकारी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे।
Very unfortunate. Our Govt stands with bereaved families, we'll make everything available to them.Govt working to eliminate terrorists.We'll give them befitting reply.Won't tolerate this cowardly act: UP Dy CM Brajesh Pathak on 2 UP labourers killed by terrorists in J&K's Shopian pic.twitter.com/zHY2egKMeo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 18, 2022
सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हैः डिप्टी सीएम
वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमारी सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। हम पीड़ित परिवार की मदद करेंगे। आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सरकार काम कर रही है। उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस कायराना हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने का काम किया जा रहा है।
Edited By