Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा में विकास के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। जिसमें इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का काम भी शामिल है। कुछ दिन पहले इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के संचालन की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया। अब एयरपोर्ट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने फ्लाइट्स शुरू होने की संभावित तारीख के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि इसी साल मई में नोएडा एयरपोर्ट का । जानिए किस तारीख तक फ्लाइट शुरू होगी और कमर्शियल फ्लाइट्स कब से शुरू होंगी?
मई से शुरू होंगी फ्लाइट्स
नोएडा एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल से फ्लाइट्स शुरू होनी थी, लेकिन इसके उद्घाटन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इस देरी का कारण बताया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से इसके लिए लाइसेंस चाहिए। यह लाइसेंस 30 अप्रैल तक जारी किया जाएगा। फाइनल इंस्पेक्शन के बाद 15 मई तक एयरपोर्ट के उद्घाटन की संभावना है। जिसके बाद घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। वहीं, कमर्शियल फ्लाइट्स शुरू होने में कुछ और समय लग सकता है।
ये भी पढ़ें: नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ RWA ने खोला मोर्चा, समस्या का समाधान न होने पर करेंगे आंदोलन
कमर्शियल फ्लाइट्स में देरी क्यों?
मई में एयरपोर्ट उद्घाटन हो जाएगा, लेकिन कमर्शियल फ्लाइट्स में अभी देरी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उड़ानों की शुरुआत टर्मिनल के अंदर का हिस्सा बनने पर डिपेंड करता है। इसके बाद ही कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए कोई तारीख तय की जा सकती है। इसके अलावा, मई में उद्घाटन के लिए अभी अंतिम तारीख पर फैसला किया जाएगा, जिसका जल्द ही ऑफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा।
जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट 1,334 हेक्टेयर में फैला है। ग्रेटर नोएडा से इसकी दूरी करीब 35 किमी है। एयरपोर्ट के विकास से आगरा, मथुरा, गौतम बुद्ध नगर समेत कई शहरों को दुनिया के विमानन नेटवर्क से जोड़ना है।
ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया के कारोबारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्षेत्र में करेंगे निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार