---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कानपुर में चोरों ने बैंक से चुराया 1.8 किलो सोना, तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले में चौंकाने वाला दुस्साहसिक मामला सामने आया है। यहां के एक एसबीआई बैंक (SBI) चोरों ने सुरंग (Tunnel) बनाकर 1.8 किलो सोना (Gold) चोरी कर लिया। घटना की जानकारी पर जिले में हड़कंप मच गया। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों समेत थाना पुलिस, डॉग स्क्वॉयड और […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Dec 24, 2022 10:40

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले में चौंकाने वाला दुस्साहसिक मामला सामने आया है। यहां के एक एसबीआई बैंक (SBI) चोरों ने सुरंग (Tunnel) बनाकर 1.8 किलो सोना (Gold) चोरी कर लिया। घटना की जानकारी पर जिले में हड़कंप मच गया। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों समेत थाना पुलिस, डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक की टीम पहुंची। छानबीन में पता चला है कि चोरों ने इस घटना के लिए 10 फीट की सुरंग खोदी थी।

सुबह बैंक पहुंचे कर्मचारी तो होश उड़े

जानकारी के मुताबिक ये घटना कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के भौंती स्थित भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच में हुई है। बताया गया है कि बैंक से लगा हुआ एक खाली प्लॉट है। यहां काफी झाड़ियां हैं। यहीं से चोरों ने बैंक में घुसने के लिए एक सुरंग बना डाली। इसके बाद बैंक के अंदर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए। जहां से चोरों ने 1.8 किलो सोना चोरी कर लिया। शुक्रवार सुबह जब कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – कोविड को लेकर अस्पतालों में होगी मॉकड्रिल, सीएम शिवराज बोले- घबराने की जरूरत नहीं

और पढ़िए 6 की मौत, 10 से अधिक घायल

सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैंक के मैनेजर नीरज राय ने तत्काल थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई। इसके बाद मौके पर डीसीपी वेस्ट विजय ढुल, एसीपी निशांक शर्मा समेत काफी संख्या में फोर्स पहुंच गया। साथ ही पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। यहां टीमों ने बैंक के स्ट्रांग रूम से चोरों के फिंगर प्रिंट्स लिए हैं।

कानपुर पुलिस कमिश्नर ने दिया ये बयान

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि सचेंडी क्षेत्र की एसबीआई ब्रांच में चोरों ने बैंक परिसर के अंदर स्ट्रांग रूम तक जाने के लिए एक सुरंग बनाई और बैंक में रखा सारा सोना चुरा लिया। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौजूद है। जांच चल रही है।

और पढ़िए –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 23, 2022 11:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें