UP Assembly By Election Result 2024: (मनोज पांडेय, लखनऊ) उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी पूरी तरह उत्साहित है। NDA ने 9 में से 7 सीटों पर जीत दर्ज की है। सपा को सिर्फ 2 ही सीटें मिल पाईं। जीत के बाद अब डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शायराना अंदाज में सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। राजधानी लखनऊ में पाठक ने कहा कि शनिवार को आए नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी की जमीन खिसक गई है। सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है… सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? समाजवादी पार्टी की गुंडई, अराजकता और लूट को जनता अब तक भूली नहीं है। जब सपा की सत्ता रही तो जनता के साथ अन्याय किया गया। करहल में वोट नहीं देने पर दलित बेटी की हत्या कर दी गई। वो बेटी भी निषाद समाज से थी।
ये भी पढ़ेंः यूपी की सियासी पिच में बड़ा फेरबदल! इस पार्टी ने बढ़ाई मायावती की ‘टेंशन’
पाठक ने कहा कि उस बेटी के पिता का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पिता चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा है कि समाजवादी पार्टी के गुंडों ने हत्या की है, अखिलेश यादव मामले में अभी चुप्पी साधे हुए हैं। अखिलेश यादव हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे। लोकसभा चुनाव में झूठे वादे लोगों से किए गए। लोगों के खातों में 8-8 हजार रुपये डालने का वादा किया गया। ‘संविधान खतरे में है’ जैसे नारे दिए गए। चुनाव आयोग ने इसी EVM से लोकसभा का चुनाव करवाया था। पाठक ने कहा कि ये लोग मुस्लिम समाज को वोट बैंक समझते थे। अब वोट बैंक खिसक चुका है। मुस्लिम समाज ने समाजवादी पार्टी को वोट नहीं दिया। समाजवादी पार्टी दो टके की रह गई है। पोस्टल वोट बीजेपी को मिले हैं। अल्पसंख्यक समाज ने हमारा साथ दिया है।
#WATCH | Uttar Pradesh Dy CM Brijesh Pathak says, “After the results of yesterday’s by-election, Samajwadi Party has lost ground…Whenever SP has come to power, there has been terror of goons and mafias in the state…A girl was raped in Ayodhya by one of the SP goons and… pic.twitter.com/7g8LDYUUl5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 24, 2024
अगली बार करहल से बीजेपी जीतेगी
पाठक ने कहा कि पीएम मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण UP में जीत मिली है। किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं जनता को लाभ पहुंचा रही हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया को जो स्क्रिप्ट लिखकर पकड़ा दी गई, वह वही पढ़ते हैं। इन लोगों ने अपने राज में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ का काम किया। कुंदरकी में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने कसम खाई थी कि भारतीय जनता पार्टी को वोट देंगे। करहल की जनता ने भी इनको समेट दिया है। वहां जीत का आंकड़ा 13000 रह गया है। अगले चुनाव में बीजेपी ही करहल से जीतेगी। पाठक ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। सपा को मुंहतोड़ जवाब कुंदरकी की जनता ने दिया है। समाजवादी पार्टी की साइकिल अब सैफई की ओर यू-टर्न ले चुकी है।
ये भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, कृपालु महाराज की बेटी की मौत, 2 की हालत गंभीर