UP PET Exam Guidelines: उत्तर प्रदेश में जल्द ही सरकारी विभागों के ग्रुप B और C पदों पर भर्ती के लिए UP PET परीक्षा होने वाली है। UP PET परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों के एक लिए जरूरी खबर आई है। परीक्षा से जुड़े डिटेल और गाइडलाइंस को UP PET के ऑफिशियल वेबसाइट: upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। इसलिए जिसने भी परीक्षा के लिए आवेदन भरा था और UP PET परीक्षा की देने वाले है वो सभी उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले एक बार एग्जाम सेंटर की गाइडलाइंस जरूर पढ़ ले।
अगस्त में जारी हुआ नोटिफिकेशन
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सरकारी विभागों के ग्रुप B और C पदों पर भर्ती के लिए 1 अगस्त 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। UP PET 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 अगस्त 2023 थी। अब 28 और 29 अक्टूबर 2023 को प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बार एग्जाम सेंटर में ड्रेस कोड हो सकता है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में भैरव बाबा की प्रतिमा खंडित, नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में तोड़-फोड़, छेनी और हथौड़े से किए वार
परीक्षा से ठीक पहले जारी होगी गाइडलाइंस
UPSSSC की तरफ से UP PET 2023 परीक्षा से जुड़ी नई गाइडलाइंस को परीक्षा से ठीक पहले जारी किया जाएगा। नई गाइडलाइंस में एग्जाम सेंटर पर ड्रेसकोड फॉलो करने वाली बातें लिखी हो सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि पिछले साल हुए UP PET परीक्षा के नोटिफिकेशन में परीक्षार्थी के लिए एग्जाम सेंटर पर फॉलो करने के लिए कुछ गाइडलाइन्स दी गई थी। नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, नई 2-4 पासपोर्ट साइज के फोटो, एक आईडी कार्ड रखना जरूरी था।
पिछले साल के नियम
इसके अलावा एग्जाम सेंटर पर महिला परीक्षार्थियों को फेस कवर करना मना किया गया था और वो हॉफ स्लीव ड्रेस ही पहनकर एग्जाम सेंटर पर नही आ सकती थी। साथ ही वो किसी प्रकार के आभूषण पहन कर आने पर एंट्री नहीं कर सकती हैं। वहीं, लड़कियों के बाल बंधे होने चाहिए।