UP PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2022 में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भीड़ के वीडियो और फोटो देखकर आपके उड़ जाएंगे। बता दें कि ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए सालाना आयोजित होने वाली टू-टियर परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा आज समाप्त हो हुई है।
Uttar Pradesh | Huge rush of passengers witnessed at railway stations of Uttar Pradesh as UP PET 2022 exam candidates return from their exam centres to their homes. Visuals from Gorakhpur & Kanpur pic.twitter.com/jq1sgnbY43
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 16, 2022
सड़कों पर भी दूर-दूर तक अभ्यर्थी ही दिखे
समाचार एजेंसी एएनआई ने अभ्यर्थियों की भीड़ के फोटो और वीडियो जारी किए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि एक युवक बोगी की खुली खिड़की से ट्रेन में चढ़ रहा है। शनिवार को सुबह और शाम को यही नजारा रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर देखने के लिए मिला। परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों का सड़कों पर हुजूम उमड़ पड़ा।
#WATCH | UP: Rush of passengers witnessed at Kanpur Central railway station earlier this evening as a large number of candidates return from their centres after the UP PET 2022 exam. pic.twitter.com/92QUFoxLMK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 15, 2022
रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें, नाकाफी रहीं
यूपीएसएसएससी पीईटी उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों के बारे में सही और सटीक जानकारी के लिए कोई भी नोटिस चस्पा नहीं किया गया था। वहीं जिलों में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए भी अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई थी। बता दें कि उत्तर रेलवे मंडल की रेल प्रबंधक (DRM) रेखा शर्मा ने प्रयागराज से लखनऊ और अयोध्या से कई जिलों के लिए उम्मीदवारों के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन का आदेश दिया था।
UP | Rush of passengers was witnessed at Sitapur Junction this evening as a large number of candidates for the UP PET 2022 exam returned from their centres to their homes (16.10) pic.twitter.com/s8dBr2RLBh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 15, 2022
ट्रेनों में खड़े होकर की यात्रा
वहीं कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कुछ उम्मीदवारों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्हें सीटों के अभाव में ट्रेनों में खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश सरकार की ओर से रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर हेल्प डेस्क बनाए गए थे। ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
37 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दिन तक चली परीक्षा में प्रदेशभर के केंद्रों पर करीब 37 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। प्रीलिम्स 15 और 16 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की गई। इसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक चली। प्रीलिम्स (पीईटी) के बाद अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा, एक कौशल परीक्षण और एक शारीरिक परीक्षण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।