UP PET 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) जिले में UP PET 2022 प्रिलिम्स में परीक्षा केंद्र प्रबंधन ने एक मुन्नाभाई को पकड़ा है। आरोपी किसी और का एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा में शामिल हो रहा था। ड्यूटी में लगे प्रशासन के लोगों को शक हुआ तो आरोपी की कलई खुल गई। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर लिया है।
एडमिट कार्ड के मिलान में पकड़ी गई चोरी
पीलीभीत के एसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला एक छात्र दूसरे अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड पर यूपीएसएसएससी की यूपी पीईटी 2022 में बैठा था। केंद्र प्रबंधन की ओर से जानकारी के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं आरोपी जिस अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था, उसकी भी तलाश की जा रही है।
UP | A student from Lakhimpur Kheri was found taking the UPSSSC PET exam on the admit card of another person. Case registered & student arrested; interrogation is underway. Teams constituted to investigate the matter further: Pilibhit Addl SP Pavitra Mohan Tripathi pic.twitter.com/lmfOlD9sYL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 16, 2022
---विज्ञापन---
प्रदेशभर के केंद्रों पर 37 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोगी की ओर ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ के पदों पर भर्ती के लिए UP PET 2022 प्रिलिम्स का आयोजन कराया गया था। प्रदेशभर में आयोग की ओर से बनाए गए केंद्रों पर कुल करीब 37 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई थी।
अभ्यर्थियों की हुई सघन जांच, एलआईयू भी जुटी जांच में
इसी क्रम में परीक्षा केंद्रों पर खास सुरक्षा के इंतजामों समेत अभ्यर्थियों की सघन जांच के भी आदेश दिए गए थे। केंद्रों पर अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक मिलान हुआ। इसी में फर्जी अभ्यर्थी भी पुलिस के हाथ लगे। परीक्षा में सक्रिय सॉल्वर गैंग की तलाश शुरू की।
ताजा मामला पीलीभीत जिले का सामने आया है। पुलिस अब इस मामले में अन्य लोगों को भी रडार पर ले रही है। परीक्षा केंद्रों के बाहर सादा वर्दी में पुलिस कर्मियों और एलआईयू के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी।