UP News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गोंडा जिले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि रईस आईएसआई को खुफिया जानकारी भेज रहा था, जिसके एवज में वह पैसे ले रहा था। यूपी एसटीएफ की ओर से प्रेसनोट जारी करके इसकी जानकारी दी गई है।
सूचनाओं के बदले पैसे दिए
यूप एटीएस की ओर से बताया गया है कि मो. रईस पुत्र मो. हुसैन, निवासी गांव दीनपुरवा, थाना तरबगंज, जिला गोंडा आईएसआई का एजेंट बन चुका है। इसके बाद आरोपी महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाओं को आईएसआई के हैंडलर्स को उपलब्ध करा रहा है, जिसके बदले में उसे पैसे दिए जा रहे थे।
एसटीएफ ने की पूछताछ
बताया गया है कि जानकारी पुख्ता होने पर मो. रईस को एटीएस मुख्यालय पर बुलाया गया था। उससे पूछताछ की गई। उसके पाकिस्तान की एजेंसी को भेजी गई सूचनाओं के संबंध मे जानकारी की गई तो रईस संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इसके बाद गहनता से हुई पूछताछ में रईस ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
Uttar Pradesh Anti-Terrorist Squad (ATS) has arrested one Mohammed Raees who was working as an ISI agent pic.twitter.com/PKmBdNs90O
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 16, 2023
मुंबई में हुई थी अरमान से मुलाकात
रईस ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि कुछ वर्ष पहले वह मंबई में प्राइवेट नौकरी करता था। जहां पर रईस की मुलाकात अरमान नाम के एक शख्स से हुई। अरमान ने रईस को भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए उकसाया। उसी दौरान रईस ने अरमान को बताया कि वो सऊदी अरब जाकर काम करना चाहता है।
दुबई में नौकरी का झांसा
इस पर अरमान ने रईस को बताया कि मैं तुम्हारा नंबर पाकिस्तान के एक व्यक्ति को दूंगा, जो तुम्हें कॉल करेगा। अगर तुम उसके यकीन पर खरे उतरे और काम के आदमी साबित हुए, तो वह तुम्हें भारत के खिलाफ काम करके बदला लेने का मौका देगा। साथ ही साथ मोटा पैसा और दुबई में नौकरी भी दिला देगा।
2022 में रईस के पास आई विदेशी कॉल
वर्ष 2022 में रईस के पास एक व्यक्ति ने विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल की और अरमान का जिक्र करते हुए बात की। उसी व्यक्ति ने ही एक बार रईस को हुसैन के बारे में बताया और कहा कि हुसैन तुमसे बात करेगा। समझाएगा कि क्या करना है? इसके बाद से रईस और हुसैन की आपस में बातें होने लगी।
सैन्य ठिकानों की तस्वीरें भेजीं
हुसैन ने यह भी बताया कि वह पाकिस्तानी जासूस है। इस काम के बदले में हुसैन ने रईस को पैसे देने का वादा किया था। हुसैन ने रईस को कुछ महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों कि तस्वीरें और और उनसे संबंधित संवेदनशील सूचनाएं भेजने के लिए कहा। इस पर रईस ने अपने दोस्त सलमान और अन्य को भी ISI के एजेंट्स के कहने पर जासूसी के काम में जोड़ लिया।
रईस के खिलाफ केस दर्ज
अब इस संबंध में थाना एटीएस लखनऊ में रई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही रईस को गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी एसटीएफ ने बताया है कि अरमान और सलमान की गिरफ्तारी के लिए एटीएस की टीमें मुंबई रवाना कर दी गई हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।