---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी में जान बचाकर भागे मंत्री, विधायक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जानिए क्या है पूरा मामला

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला हॉस्पिटल परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का कार्यक्रम का आयोजन के दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 17, 2025 16:02
Barabanki News, Barabanki Latest News, UP BJP, UP Government, Prime Minister Narendra Modi Birthday, MLA Haidergarh, बराबंकी न्यूज, बारबंकी ताजा खबर, यूपी भाजपा, यूपी सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन, विधायक हैदरगढ़
बाराबंकी जिला अस्पताल

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला हॉस्पिटल परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. कार्यक्रम के दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. जिसके कारण टेंट से पानी गिरना शुरू हो गया. अचानक हुई बारिश से टेंट भी फटने लगा. जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही, विधायक दिनेश रावत और स्वास्थ विभाग के सीएमओ सहित अन्य कई अधिकारियों ने कार्यक्रम छोड़कर वहां से अपनी जान बचाकर भागने में ही भलाई समझी.

जिला अस्पताल में चल रहा था कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला चिकित्सालय परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. यह कार्यक्रम बाराबंकी के जिला अस्पताल परिसर में किया जा रहा था. कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री सुरेश राही, जिले के पूर्व भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत, भाजपा विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या के साथ स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम के लिए मेडिकल कैंप लगाए गए थे. इसी बीच जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम शुरू हुआ अचानक तेज बरसात शुरू हो गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में फिर एक बार सामने आई बेवफा पत्नी की धोखाधड़ी, 1 करोड़ के जेवर लेकर प्रेमी संग फरार

बारिश के कारण फटने लगे टेंट

कार्यक्रम में तेज बारिश का पानी के कारण वहां लगे टेंट से बरसात का पानी गिरने लगा. जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई. वहीं बारिश से बचने के लिए अधिकारी भी अपने को बचाने का प्रयास करने लगे. जब टेंट के भी फटने की नोबत आ गई तो अधिकारियों और नेताओं ने कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर जान बचाकर भागने लगे. मंत्री सुरेश राही को उनके सुरक्षा कर्मी ने छाता लगाकर टेंट से बचाकर बाहर निकाला और भाजपा जिलाध्यक्ष और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी टेंट से निकलकर किसी तरह भवन में पहुंचे. बारिश के बीच सबसे बड़ा खतरा बिजली का था, क्योंकि टेंट के आसपास बिजली के तार भी फैले थे. जिसकी वजह से सभी कार्यक्रम से भागते दिखे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Video: पीएम मोदी ने जन्मदिन के अवसर पर धार की महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा

First published on: Sep 17, 2025 03:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.