---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश: मैनपुरी में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, 3 अन्य झुलसे; सीएम योगी ने जताया दुख

UP Lightning Strikes: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बिजली गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए। अधिकारियों ने बताया कि बिजली गिरने की घटनाएं शनिवार को हुईं। मैनपुरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रामजी मिश्रा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि महिला सहित तीन लोगों की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 9, 2023 11:04
Share :
lightning strikes in up, lightning incidents in up, uttar pradesh news, mainpuri news, yogi adityanath

UP Lightning Strikes: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बिजली गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए। अधिकारियों ने बताया कि बिजली गिरने की घटनाएं शनिवार को हुईं। मैनपुरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रामजी मिश्रा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई है। तीन अन्य घायल भी हुए हैं जिनका इलाज जारी है।

जिला मजिस्ट्रेट मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज़मगढ़ और ग़ाज़ीपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये की राहत राशि और घायलों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया।

---विज्ञापन---

योगी सरकार ने अधिकारियों के लिए जारी किया था दिशा-निर्देश वाला सेट

मानसून के दौरान बिजली संबंधी दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से योगी सरकार ने पिछले महीने विभाग के अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देशों का एक सेट जारी किया। इसमें बारिश के दौरान होने वाली खराबी को ठीक करना और रखरखाव कार्य में निर्धारित मानकों का पालन करना शामिल है।

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष एम देवराज ने मानसून के मौसम के दौरान बिजली विभाग के विशेष रूप से आउटसोर्स कर्मचारियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निर्देश जारी किए हैं और अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

सरकार ने किसी अधिकारी की लापरवाही से दुर्घटना होने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। निर्देशों के अनुसार, यह कहा गया है कि वितरण क्षेत्र के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता आवासीय परिसरों पर सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण करने और उनकी उपलब्धता के साथ-साथ प्रावधान सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Jul 09, 2023 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें