Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद पर ढाई लाख रुपये का ईनाम घोषित करने के बाद पुलिस ने अब अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) के खिलाफ 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। साथ ही मां-बेटे को मोस्ट वांटेड की लिस्ट में भी डाल दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा था अतीक का बेटा
जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने अतीक, उसके परिवार, करीबियों और गुर्गों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शूटरों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की। जो आरोपी फरार हैं, उनके खिलाफ ईनाम की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ेंः अतीक के नाबालिग बेटों के लापता होने पर से सस्पेंस खत्म, यूपी पुलिस ने कोर्ट को दी ये जानकारी
इन लोगों के खिलाफ है इतना ईनाम
पुलिस के मुताबिक अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ 25 हजार रुपये, बेटे असद के खिलाफ 2.5 लाख रुपये, शूटर गुलाम के खिलाफ 2.5 लाख रुपये, शूटर शाबिर के खिलाफ 2.5 लाख रुपये, शूटर अरमान के खिलाफ 2.5 लाख रुपये और गुड्डू मुस्लिम (बमबाज) के खिलाफ 2.5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है।
यह भी पढ़ेंः बरेली जेल में अशरफ की प्रहरी और सब्जी सप्लायर ने कराई थी मीटिंग, दोनों गिरफ्तार
दो एनकाउंटर में ढेर, कई मकान गिराए
प्रयागराज राज पुलिस ने अब अतीक की पत्नी शाइस्ता और बेटे असद की तलाश तेज कर दी है। बता दें कि पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के बाद कार्रवाई करते हुए अतीक अहमद, उसके गुर्गों और करीबियों के मकानों पर ढहा दिया है। साथ ही दो गुर्गों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक, उसकी पत्नी और भाई समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।