देहरादून: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में घटी कत्ल की एक घटना इन दिनों खासी चर्चा में है। वजह इसमें कत्ल का आरोप एक नामी अभिनेता (Actor) का नाम आना है। ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर यह एक्टर कौन है। इस सवाल का जवाब है टीवी सीरियल ‘मधुबाला’ फेम और सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके भूपेंद्र सिंह। भूपेंद्र सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने पड़ोसी की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक इस मामले में भूपेन्द्र सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जानें कौन हैं भूपेंद्र सिंह
दरअसल, उत्तराखंड के गांव कालागढ़ में 18 मई 1969 को जन्मे भूपेन्द्र सिंह एक अभिनेता हैं। भूपेन्द्र सिंह ने 1996 में टेलिविजन की दुनिया में कदम रखा था। उन्हें ये प्यार ना होगा कम, एक हसीना थी, मधुबाला, काला टीका, रिश्तों का चक्रव्यूह और तेरे शहर में जैसे धारावाहिकों के लिए जाना जाता है। अनन्या, बदरी, विलन, दीवान और एंजी जैसी साउथ इंडियन फिल्मों के अलावा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म युवराज में डेनियल मेहता के रूप में भी नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं, ‘शाम घनशाम’, और ‘सोच लो’ फिल्मों में भी भूपेंद्र ने काम किया है। अब भूपेंद्र सिंह पर हत्या का आरोप लगा है और उन्हें पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है जेल तक पहुंचाने वाला मामला
वाकया रविवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव कुआंखेड़ा में घटा है। इस बारे में एएसपी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि अभिनेता भूपेंद्र सिंह का अपने पड़ोसी किसान गुरदीप के साथ विवाद हो गया। भूपेंद्र सिंह अपने खेत की बाड़ करवा रहे थे, जिसके चलते वह यूकेलिपटस के पेड़ काटना चाहते थे। इसी बात को लेकर पड़ोसी खेत के मालिक गुरदीप के साथ उनकी कहासुनी हो गई। बहस बढ़ी तो कथित तौर पर भूपेंद्र सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी।
यह भी पढ़ें : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों की सूचना देने पर मिलेगा 5-5 लाख रुपये का इनाम, राजस्थान पुलिस का ऐलान
पुलिस के मुताबिक इस घटना गुरदीप के 23 वर्षीय बेटे गोविंद की मौत हो गई, वहीं गुरदीप और बीच-बचाव के चलते मौके पर मौजूद गुरदीप सिंह, गुरदीप सिंह की पत्नी बीरोबाई और दूसा बेटा अमरीक घायल हो गए। तीनों अस्पताल में भर्ती हैं तो गुरदीप के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू की तो सोमवार को एक्टर भूपेंद्र, तीन सहयोगियों, ज्ञान सिंह, जीवन सिंह और गुरजंट सिंह को बिजनौर जिले के इलाके से गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और जान-बूझकर चोट पहुंचाने जैसे आरोपों में केस दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कतर में सजा-ए-मौत पाए 8 पूर्व Navy अफसरों से मिले भारतीय राजदूत; बताया आगे का प्लान