---विज्ञापन---

बहाने से घर बुलाया, चाय में नशा मिलाया, इसके बाद लड़की के साथ.. रिटायर इंजीनियर के साथ हुआ कांड

Sextortion Gang In Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सेक्सटॉर्शन गिरोह ने रिटायर इंजीनियर को बनाया निशाना। आशियाना कालोनी निवासी रिटायर इंजीनियर सोलर पैनल लगाने के काम करते है। इस दौरान उन्हे कुछ दिनो पहले जानकीपुरम के रहने वाले जावेद नाम के युवक का फोन आया, जावेद ने आफिस में लगे सोलर सिस्टम में खराबी […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Sep 21, 2023 14:01
Share :

Sextortion Gang In Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सेक्सटॉर्शन गिरोह ने रिटायर इंजीनियर को बनाया निशाना। आशियाना कालोनी निवासी रिटायर इंजीनियर सोलर पैनल लगाने के काम करते है। इस दौरान उन्हे कुछ दिनो पहले जानकीपुरम के रहने वाले जावेद नाम के युवक का फोन आया, जावेद ने आफिस में लगे सोलर सिस्टम में खराबी की बात कहकर उन्हे आफिस बुलाया। चाय में नशीली दवा मिलाकर पिला दी। इंजीनियर के बेहोश होने के बाद एक युवती संग उसका वीडियों बना लिया। जिसके बाद गिरोह ने उनसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख की मांग की। इंजीनियर ने खुद को फंसता देख आशियाने थाने में गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

सोलर सिस्टम में खराबी देखने के बहाने बुलाया

रिटायर इंजीनियर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनका सोलर पैनल सिस्टम का काम है। वे लोगों के घरों, आफिस में सोलर पैनल लगाते है। कुछ दिनों जानकीपुरम के जावेद नाम के युवक का उनके पास फोन आता है, जावेद ने सोलर पैनल सिस्टम में कुछ समस्या दिखाने के लिए उन्हे अपने आफिस बुलाया था। जावेद ने उन्हे चाय में नशीली दवा मिलाकर पिलाई। चाय पीते ही वे बेहोश गये। बेहोशी का फायदा उठाकर जावेद ने अनजान युवती संग उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिये।

---विज्ञापन---

ब्लैकमेल कर 2 लाख की मांग

रिटायर इंजीनियर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि अचानक 16 सितंबर को उनके वॉट्सऐप पर एक युवती के साथ उनका अश्लील वीडियो आया, जिसके कुछ ही देर बाद एक कॉल आई। कॉल पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए की मांग करने की धमकी देने लगा कि यदि पैसे नहीं दिए तो अश्लील वीडियो और फोटो उनके घर वालों को भेज देगा, साथ ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इंजीनियर ने खुद को सेक्सटॉर्शन गिरोह में फंसता देख इस बात की जानकारी पुलिस को दी, साथ ही आशियाने थाने में गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की जांच कर रही है।

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Sep 21, 2023 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें