Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने पैसेफिक मॉल में आठ स्पा सेंटरों पर छापा मारकर 99 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि स्पा सेंटर की आड़ में यहां देह व्यापार हो रहा था। पुलिस ने 5 युवक और 2 युवतियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी लड़के-लड़कियों को जमानत पर छोड़ा गया है।
जांच के बाद पुलिस की टीमों ने की छापेमारी
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस को काफी दिनों से दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पैसेफिक मॉल के स्पा सेंटरों में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। पुलिस के अधिकारियों ने पहले इस खबर को सत्यापित किया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने कई टीमों के साथ यहां छापेमारी की।
बताया गया है कि यहां ने पुलिस ने कुल 99 लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें 58 लड़कियां, 34 लड़के बाहरी हैं, जबकि 5 युवक और 2 युवतियां इन स्पा सेंटरों के मैनेजर हैं।
5 लड़के और 2 लड़कियां चला रहे थे स्पा सेंटर
गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सात मैनेजरों को छोड़कर बाकी लड़के और लड़कियों को कानूनी कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया है। जबकि मैनेजरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आठों स्पा सेंटरों से करीब एक लाख रुपये का कैश, बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, रजिस्टर, डायरी समेत आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं।
स्पा सेंटर में बने थे छोटे-छोटे केबिन
रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉल में इन स्पा सेंटरों में छोटे-छोटे केबिन बनाए गए थे। बॉडी मसाज के नाम पर ग्राहकों को यहां बुलाया जाता था। उसके बाद कैबिन में लड़कियां उन्हें अनैतिक काम के लिए ऑफर करती थीं।
डील होने के बाद प्रति ग्राहक 3 से 5 हजार रुपये तक लिए जाते थे। जबकि यहां लड़कियों को प्रति ग्राहक कमीशन दिया जाता था। यहां पकड़ी गई लड़कियों को उनके परिवार वालों के सुपुर्द किया गया है। साथ ही जांच की जा रही है कि वे अपनी मर्जी से यहां थीं या फिर उन्हें जबरन लाया गया था।