Noida News: नोएडा के फेज दो थाना क्षेत्र के याकूबपुर गांव में शनिवार सुबह एक फैक्ट्री कर्मचारी ने पड़ोसी युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को घटना के आठ घंटे के भीतर पकड़कर जेल भेज दिया. हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सनी जैकेट भी बरामद की गई.
फैक्ट्री में करता था ड्यटी
मूल रूप से पीलीभीत के गागोपुर गांव का रहने वाला सोनू, याकूबपुर में अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था और एक फैक्ट्री में कार्यरत था. पड़ोसी और 22 वर्षीय रिक्शा चालक गोलू के साथ सोनू के रिश्ते में तनातनी तब शुरू हुई जब सोनू ने पत्नी के मोबाइल में गोलू के कथित आपत्तिजनक मैसेज और कॉल देखे. डांटने के बाद भी गोलू ने फोन और मैसेज करना बंद नहीं किया.
समझाने गया था युवक
शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे, सोनू गोलू को मकान खाली करने के लिए समझाने गया. दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और गुस्से में सोनू ने गोलू के पेट, छाती और सिर में तीन बार चाकू से वार कर दिया. घायल हालत में गोलू को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
आरोपी की हुई धरपकड़
थाना प्रभारी विन्ध्यांचल तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम पूरा कर शव स्वजन को सौंप दिया गया है. मृतक के जीजा कुलदीप की शिकायत पर आरोपी सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: नोएडा के इंजीनियर से 29 लाख की ठगी, शेयर बाजार में निवेश का दिया झांसा










