---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: मानसून में फीकी हुई नोएडा और ग्रेटर नोएडा की चमक, हर जगह जलभराव की समस्या

Greater Noida News: बारिश के मौसम में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है। ग्रेटर नोएडा के जिला मुख्यालय में भी जलभराव हो गया है। यह कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। हर साल बारिश के मौसम में यही स्थिति देखने को मिलती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 23, 2025 13:43
बुधवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद नोएडा व ग्रेटर नोएडा में भरा पानी।

Greater Noida News: बारिश के मौसम में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है। ग्रेटर नोएडा के जिला मुख्यालय में भी जलभराव हो गया है। यह कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। हर साल बारिश के मौसम में यही स्थिति देखने को मिलती है। देश के हाईटेक शहरों में शामिल नोएडा और ग्रेटर नोएडा की चमक मानसून के दौरान फीकी पड़ती दिख रही है। जगह-जगह जलभराव होने से ट्रैफिक भी स्लो हो जाता है।

बिना नाली के सड़क का निर्माण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से हर वर्ष करोड़ों रुपये लगाकर ईकोटेक 3, न्यू हालैंड फैक्ट्री के पास, सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र, टॉय सिटी, हबीबपुर और तुस्याना औद्योगिक केंद्र के आस-पास सड़क बनाई जाती है। नाली नहीं बनाने की वजह से यहां हर साल बारिश के मौसम में पानी भर जाता है। इस बार भी स्थिति ठीक उसी तरह है। बारिश के मौसम में पानी भर गया है। बिना नाली के बनी सड़कें बारिश के पानी में डूब जाती हैं, जिससे जलभराव होता है। सड़कें चंद महीनों में ही टूट जाती हैं।

---विज्ञापन---

सफाई व्यवस्था पर भारी बजट

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सफाई व्यवस्था के लिए सालाना लगभग 1,654 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। नोएडा में 950 करोड़ और ग्रेटर नोएडा में 704 करोड़ सफाई पर खर्च किए जाते हैं। इसके अलावा गांव के विकास के लिए नोएडा में 150 करोड़ का अलग बजट भी है। इतना बजट होने के बाद भी मानसून के दौरान शहर की हालात बुरी तरह से चरमरा जाती हैं। जगह-जगह गंदगी के ढेर देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ईकोविलेज 1 के आस-पास ऐसा क्या हो रहा कि लड़कियों को हो रही दिक्कत, जानें पूरा मामला

---विज्ञापन---

मानसून से पहले खर्च, फिर भी जलभराव

सूत्र बताते है कि मानसून से पहले नालों की सफाई और मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया गया। ग्रेटर नोएडा में नालियों की मरम्मत पर 40 करोड़ और नोएडा में सिंचाई विभाग के नालों पर 3.5 करोड़ और अन्य नालों पर 7 करोड़ खर्च किए गए। इसके बावजूद जलभराव की स्थिति कई स्थानों पर भयावह बनी हुई है।

नोएडा में यहां भरता है पानी

नोएडा में डीएनडी लूप, महामाया फ्लाईओवर के नीचे, सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 44, दलित प्रेरणा स्थल, ममूरा, हरौला गांव, सेक्टर 19, 21 व 25 (जलवायु विहार), अरुण विहार, सेक्टर 28, 29 और आसपास के करीब 35 स्थान ऐसे हैं जहां हर साल जलभराव की गंभीर समस्या बनी रहती है।

ये भी पढ़ें: न्यू आगरा अर्बन सेंटर पर बड़ा अपडेट, यमुना एक्सप्रेस वे के पास बसेगा खेल गांव और गोल्फ कोर्स

 

First published on: Jul 23, 2025 01:43 PM

संबंधित खबरें