Noida News: साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर नोएडा सेक्टर-11 निवासी एक इंजीनियर से 29 लाख रुपये ठग लिए. ठगों ने पहले मामूली मुनाफा दिखाकर भरोसा जीता और फिर लाखों रुपये हड़प लिए. रकम न मिलने पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ. पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.
मैसेज आने पर जाल में फंसे
सेक्टर-11 निवासी सुनील कुमार प्राइवेट कंपनी से सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं और शेयर बाजार में रुचि रखते हैं. 18 सितंबर की सुबह उनके व्हाट्सएप नंबर पर शेयर बाजार में निवेश से जुड़ा एक संदेश आया. उसमें दिए नंबर पर संपर्क करने पर ठगों ने उन्हें एक ग्रुप में जोड़ लिया. ग्रुप में हर दिन मुनाफे के संदेश डाले जाते थे.
आस्था क्रेडिट से जुड़ा बताया
ग्रुप एडमिन मीना जोशी और आरव गुप्ता ने खुद को आस्था क्रेडिट से जुड़ा और शेयर बाजार विशेषज्ञ बताया. उन्होंने अपने निर्देशन में निवेश करने पर मुनाफा होने का दावा किया. विश्वास दिलाने के लिए ठगों ने पहले छोटे निवेश पर लाभ की रकम खाते में भेजी. इसके बाद पीड़ित को बड़ी रकम निवेश करने के लिए तैयार कर लिया.
अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की रकम
छह नवंबर तक सुनील ने करीब 29 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए. ठगों ने एप पर 50 लाख रुपये से अधिक का पोर्टफोलियो दिखाया. जब सुनील ने मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने टैक्स और सर्विस चार्ज के नाम पर अतिरिक्त रकम मांगी. सुनील ने पैसे देने से इनकार किया तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया.










