Jhansi NIA Raid: झांसी में एनआईए की हिरासत में मुफ्ती खालिद नदवी को छुड़ाने गए लोगों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार देर रात महिलाओं समेत 110 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें 10 लोगों के नाम भी शामिल हैं। मामले में कोतवाल शैलेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
फिलहाल पुलिस वीडियो के जरिए आरेापियों की तलाश में जुटी है। बता दें कि एनआईए ने बुधवार को विदेशी फंडिंग, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लोगों को कट्टरपंथी बनाने और आतंकी प्रचार प्रसार से जुड़े मामले में मुफ्ती के घर पर छाप मारा था। एनआईए ने बुधवार सुबह 3 बजे यह कार्रवाई की थी। जोकि दोपहर तक चलती रही।
उग्र हो गई थी भीड़
एनआईए जब मुफ्ती को अपने साथ ले जाने लगी तो भीड़ उग्र हो गई और मुफ्ती को छुड़ाकर मस्जिद के अंदर ले गई। इसके बाद युपी पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को समझा बुझाकर शहर काजी के भतीजे मुफ्ती को अपने साथ ले गई। पुलिस लाइन में बंद कमरे में मुफ्ती से 7 घंटे तक पूछताछ हुई। इसके बाद मुफ्ती को छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ेंः झांसी में NIA की रेड, महिलाएं बनी ढाल, मदरसा संचालक को उठा ले गए अफसर
बता दें कि एनआईए ने इस्लामिक कोचिंग और विदेशी फंडिंग से जुड़े कई सवाल मुफ्ती से पूछे। एनआईए ने यह पता लगाने में जुटी है कि मुफ्ती को फंडिंग कहां से मिल रही है? ऐसे में आइये जानते हैं खालिद नदवी कौन है?
जानें कौन है खालिद नदवी
खालिद नदवी झांसी शहर काजी के भतीजे हैं और एक मदरसा में पढ़ाते हैं। उनके घर के दरवाजों पर कक्षाओं के संचालन से जुड़े पोस्टर लगे हैं। जांच के दौरान एनआईए के अफसर करीब 10 घंटे तक दस्तावेज खंगालते रहे और पूरी जानकारी जुटाई। इस कार्रवाई में कई एजेंसियां शामिल हैं। नदवी पर विदेशों से फंडिंग लेने का आरोप है। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
ये भी पढ़ेंः Video: झांसी में मुफ्ती खालिद को NIA ने क्यों हिरासत में लिया, क्या हैं आरोप?