Jagadguru Rambhadracharya on Lok Sabha Election 2024: जगद्गुरु रामभद्राचार्य एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। सुल्तानपुर में आयोजित 3 दिवसीय हनुमान महोत्सव का शुभारंभ करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने साल 2024 में होने वाले चुनावी नवतीजों को बताने के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री के नाम की भी घोषणा कर दी है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव के नरेंद्र मोदी फिर से जीत हासिल करेंगे, देश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।
राम मंदिर को लेकर बोले जगद्गुरु
महोत्सव शामिल हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मीडिया ने राम मंदिर को लेकर सवाल करते हुए पूछा कि 22 जनवरी को उनका सपना पूरा होने जा रहा है, ऐसे में भारत पर इसका क्या खास असर पड़ेगा। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जगद्गुरु ने कहा कि जरूर भारत पर इसका बहुत खास असर पड़ेगा। पूरा चुनाव और पूरे चुनाव की दिशा बदल जाएगी। बिजेथुआ महावीरन धाम को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए क्या कोशिश कर रहे हैं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि हो जाएगा और संभव है कि हो भी जाएगा। अगली मेरी कथा 22 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर हो जाएगी।
#सुल्तानपुर:जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान,22 जनवरी के बाद चुनाव बदल जायेगा- रामभद्राचार्य,2024 में मोदी फिर आएंगे- जगद्गुरु रामभद्राचार्य,'बिजेथुआ महावीरन को पर्यटन स्थल घोषित किया जाएगा',प्रसिद्ध बिजेथुआ महावीरन धाम पहुंचे रामभद्राचार्य#Sultanpur pic.twitter.com/0eqUZTjDEn
— NEWSNOWLIVE (@newsnowlivee) November 9, 2023
---विज्ञापन---
सीएम नीतीश पर भड़के जगद्गुरु
इसके साथ जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बिहार के विधानसभा में दिए गए नीतीश के विवादित बयान को लेकर कहा कि सीएम नीतीश ने बहुत भयंकर बयान दिया है, जो किसी तरह से सहनीय नहीं है।
यह भी पढ़ें: शराब के नशे में आशिक ने की बेशर्मी की हदें पार, प्रेमिका सह ना पाई और खतरनाक लिया बदला
3 दिवसीय हनुमान महोत्सव का आयोजन
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कादीपुर स्थित बिजेथुआ महावीरन धाम में सत्या माइक्रोसाफ्ट कैपिटल लिमिटेड के सीओ विवेक तिवारी तरफ से इस 3 दिवसीय हनुमान महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस महोत्सव में हिस्सा लेते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सबसे पहले बिजेथुआ महावीरन धाम पर दर्शन किये।