Murder Mystery Solaved Girlfriend Murderer: बिहार पुलिस ने गोपालगंज में मिले एक युवक लाश का सच और इस हत्या की मडर मिस्ट्री की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने युवक के हत्या की इस गुत्थी को 2 दिन के भीतर सुलझाया है। पुलिस ने इस मामले में युवक की 19 साल प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में युवक की प्रेमिका और हत्यारन ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कई चौकांने वाले खुलासे किए है।
24 घंटे में हत्या कांड का उद्भेदन, प्रेमिका हीं निकली प्रेमी का कातिल @bihar_police @BiharHomeDept @DigSaran @swarnprabhat516 #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/WqMJu1cgGo
---विज्ञापन---— Gopalganj Police (@GopalganjPolice) November 9, 2023
मडर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझी
मृतक की पहचान अजय यादव के रूप में हुई है, वहीं आरोपी प्रेमिका की पहचान नीशू कुमारी के रूप में हुई है। ये मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के पार नवादा गांव का है। आरोपी प्रेमिका ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन प्रेमी अजय यादव शराब के नशे में उसके साथ गंदी हरकतें कर रहा था। लड़की ने बताया कि पहले उसने उसे जाने दिया लेकिन फिर अजय यादव उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा। इसके बाद लड़की को गुस्सा गया और उसने अजय यादव की गंजी से उसका गला दबांकर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: कलयुगी मां! गुस्से में मां ने अपने ही 3 बच्चों को गंडासे से काट दिया, एक की मौत 2 की हालत नाजुक
3-4 साल से रिश्ते में थे
इस मामले की जांच सदर एसडीपीओ प्रांजल कर रही हैं। अजय यादव के हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए एसडीपीओ प्रांजल ने नगर थाने में प्रेस वार्ता की। इसमें उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के हत्या की आरोपी उसकी 19 साल की प्रेमिका है। आरोपी प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि मृतक युवक उसका पड़ोसी था। दोनों 3-4 साल से रिश्ते में थे। घटना वाले दिन युवक ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती कर रहा था। खुद को बचाते हुए लड़की ने उसकी हत्या कर दी।