Roorkee Firing Case (पंकज कौशिक): उमेश और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है। लंडोरा के राजा कुंवर प्रणव सिंह को हरिद्वार पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद अब जेल भेज दिया है। आपको बता दें, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के तहत सीजेएम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जेल भेजा है।
दरअसल, कल देर रात से ही हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर रखा था, जिसके बाद आज सुबह उन्होंने नाश्ते की डिमांड की। नाश्ता खिलाने के बाद उनका मेडिकल हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया।
इसके बाद उन्हें हरिद्वार की सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें सीधा हरिद्वार जिला कारागार में भेज दिया गया है। वहीं, अभी खानपुर के विधायक उमेश कुमार पुलिस की हिरासत में ही हैं और जल्द ही उन्हें भी कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
खानपुर से वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी हो रही थी। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि फायरिंग और गाली-गलौच तक हो गई। कैमरे के सामने खुलेआम गोलियां चलाई जा रही थीं।
VIDEO | On Uttarakhand Police arresting ex-MLA Kunwar Pranav Singh Champion, Independent Khanpur MLA Umesh Kumar says, “Kunwar Pranav Singh Champion’s candidates lost in local body polls in Landhaura and Dhandera. Following this, he used vulgar words against mother in a social… pic.twitter.com/yk1bvTBqXw
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2025
जिस समय कुंवर प्रणव गोलियां चला रहे थे, उस वक्त खानपुर विधायक उमेश कुमार अपने दफ्तर में नहीं थे।
पिस्टल लेकर दौड़े उमेश कुमार
इस मामले के सामने आने के बाद एमएलए उमेश कुमार आगबबूला हो गए और हाथ में पिस्टल लेकर दौड़े। इस दौरान वह भी गालियां देते हुए नजर आए। बड़ी मुश्किल से उन्हें काबू में किया गया। इस पूरी वारदात के बाद उत्तराखंड पुलिस की जब किरकिरी हुई, तब पुलिस एक्शन में आई और इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया।
कल निकाय चुनाव में औंधे मुंह हारने के बाद आज मेरे सरकरी आवास पर भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने हथियारबंद बदमाशों के साथ दर्जनों हथियारों से चलायी कई सौ राउंड गोलियां।@AmitShah जी @PMOIndia @narendramodi @JPNadda @aajtak @ZeeNews @ndtv @IndiaToday @AmarUjalaNews… pic.twitter.com/NW3faBbn5z
— Umesh Kumar (@Umeshnni) January 26, 2025
देहरादून की नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रणव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उमेश कुमार पर भी मामला दर्ज कर लिया गया। उमेश को भी हिरासत में लिया गया है। देर रात तक पुलिस उमेश कुमार से पूछताछ करती रही।
पुलिस ने दोनों की सेफ्टी में लगे गनर वापस करने के लिए रिपोर्ट भेजी है। दोनों पक्षों के हथियारों के लाइसेंस सस्पेंड करने की तैयारी भी चल रही है।
ये भी पढें- ‘नागा साधु सब को ठीक कर देंगे’ Maha Kumbh Dharm Sansad में देवकीनंदन ठाकुर ने कही बड़ी बात