TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

UP: बिजली वाले की बाइक में नहीं भरा पेट्रोल तो कर दी पंप की ‘बत्ती गुल’, जानें पूरा मामला

Hapur petrol pump power cut by lineman: पंप पर करीब 30 मिनट बिजली नहीं रही, जिससे यहां काम प्रभावित रहा। पंप प्रबंधकों ने किसी तरह लाइनमैन को समझा बुझाकर मामला शांत किया।

प्रतीकात्मक फोटो
No Helmet, No Fuel For Two-Wheeler: हापुड़ के एक पेट्रोल पंप पर बड़ा रोचक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां बिना हेलमेट पहने बाइक सुवार एक शख्स को पंप कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से मना कर दिया। इससे नाराज शख्स ने पेट्रोल की लाइट काट दी। करीब 30 मिनट पंप पर लाइट नहीं रही। इसके बाद पेट्रोल पंप प्रबंधक और बिजली विभाग के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बता दें यूपी सरकार ने हाल ही में नया आदेश जारी किया है, इस आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि बिना हेलमेट पहने किसी दोपहिया सवार को पंप पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

बिना हेलमेट पहने युवक पंप पर पेट्रोल भरवाने आया

जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला परतापुर रोड के श्रीजी फ्यूल पेट्रोल पंप का है। मंगलवार दोपहर पंप पर बाइक सवार युवक पेट्रोल भरवाने आया। युवक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था, इस पर पंप कर्मचारियों ने उसे पेट्रोल देने से इनकार कर दिया। शख्स ने खुद को परतापुर पावर स्टेशन का लाइनमैन बताया और पेट्रोल नहीं देने पर पंप की बिजली काटने की धमकी दी।

युवक ने फोन कर करवाया शटडाउन

इसके बाद भी पंपकर्मियों ने उसे पेट्रोल नहीं दिया तो उसने बिजली स्टेशन फोन कर पहले शटडाउन करवाया। फिर पंप की बिजली काट दी। इसके बाद जब पंप प्रबंधक को इसका पता चला तो इस बात की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत करवाया गया। जिसके बाद बिजली सप्लाई वापस बहाल की गई।

बिजली के खंभे पर चढ़ गया युवक और पंप की बिजली काट दी

जानकारी के अनुसार पंप पर करीब 30 मिनट काम प्रभावित रहा। बिजली नहीं आने से पंप पर काम करने में परेशानी हुई। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। सोशल मीडिया से मामला संज्ञान में आया है। मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि शटडाउन होने के बाद पंप पर आया युवक खुद ही बिजली के खंभे पर चढ़ गया और उसने पंप की बिजली काटी थी। ये भी पढ़ें: Greater Noida निवासियों के लिए खुशखबरी! बनाए जाएंगे अंडरपास, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत


Topics:

---विज्ञापन---