Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला ग्रीनशायर सोसायटी में बृहस्पतिवार शाम गंदे पानी की सप्लाई आ रही है। इससे संबंधित फोटो व वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। गंदा पानी आने से निवासियों की समस्याएं बढ़ गई है। शाम के समय खाना बनाने में दिक्कत हो रही है। सोसायटी में कुछ दिन पहले बिजली की समस्या आ गई थी। अब पानी की समस्या से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बाहर से मंगाना पड़ा खाना
सोसायटी में गंदा पानी आने से निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजबूर होकर लोगों को बाहर से खाना मंगाना पड़ रहा है। किचन में गंदा पानी आने की वजह से खाना नहीं बन पाया। गंदे पानी की समस्या ने निवासियों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। उनको समझ में नहीं आ रहा है कि वह इस समस्या का समाधान कैसे करें।
बीमारी का खतरा
निवासियों का कहना है कि गंदा पानी आने से सोसायटी में रहने वाले लोगों के बीच बीमारी का खतरा बना हुआ है। गंदा पानी पीने से पेट दर्द समेत कई अन्य समस्याएं हो जाती है। बता दें कि मई के महीने में आस्था ग्रीन सोसायटी में गंदे पानी की सप्लाई आने के बाद सोसायटी में रहने वाले 150 लोग बीमार हो गए थे। यही खतरा निराला ग्रीनशायर सोसायटी के लोगों को भी सता रहा है।
दूषित पानी से कब मिलेगा छुटकारा
यह कोई पहली बार नहीं है जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की किसी सोसायटी में गंदे पानी की सप्लाई आई है। इससे पूर्व भी दूषित पानी की समस्या ईकोविलेज 1, अरिहंत, पंचशील समेत कई अन्य सोसायटी में हो चुकी है। ऐसे में दूषित पानी से यहां के लोगों को कब छुटकारा मिलेगा इसका उनको भी पता नहीं है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: 23 साल बाद खत्म होगा ग्रेटर नोएडा के सबसे चर्चित एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक का दबाव