Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को सेक्टर 3 की मेन पाइप लाइन फट गई। इस वजह से घरों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई। लोगों को सुबह आफिस जाने में समस्या का सामना करना पड़ा। बताया गया है कि अचानक तेज प्रेशर के चलते पाइप लाइन फटी है। पूर्व में भी सेक्टर में ऐसी ही समस्या सामने आ चुकी है। इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पा रहा है।
डी ब्लाॅक के पास फटी पाइन लाइन
सेक्टर में रहने वाले लोगों का कहना है कि मंगलवार सुबह डी ब्लाॅक के पास पानी की पाइन लाइन फट गई। पानी की सप्लाई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से की जाती है। कई बार प्राधिकरण से इस समस्या की शिकायत की जा चुकी है कि तेज प्रेशर के कारण पाइन लाइन फट जाती है। समस्या जस की तस है, उस पर कोई सुनवाई नहीं होती है।
घर में पानी नहीं, सड़क बन गई तालाब
पनी की पाइप लाइन फटने से एक तरफ घरों में पानी नहीं था। वहीं, दूसरी तरफ सड़क पर पानी इतना भर गया कि तालाब जैसी स्थिति हो गई। निवासियों ने इससे संबंधित फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। कई घंटे तक सड़क पर पानी बहता रहा, कोई देखने वाला नहीं था।
लीकेज को जोड़कर झाड़ लेते है पल्ला
निवासियों ने आरोप लगाया है कि पाइप लाइन फटने की शिकायत पहले भी हो चुकी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जब शिकायत की जाती है तो हर बार लीकेज जोड़कर पल्ला झाड़ लिया जाता है। इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा है।