Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 140वीं बोर्ड बैठक सोमवार को हुई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ईडब्ल्यूएस से लेकर 121 वर्ग मीटर एरिया तक के बहुमंजिला फ्लैट आवंटियों को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव व ग्रेनो प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न 140वीं बोर्ड बैठक में बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटियों के लिए बकाया प्रीमियम व लीज डीड पर विलंब शुल्क के ब्याज पर राहत देने लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को मंजूरी दे दी गई है। यह ओटीएस 31 दिसंबर 2025 तक के लिए लागू होगी। लगभग 2000 फ्लैट खरीदारों को राहत मिलेगी।
संपत्ति विभाग ने ओटीएस का प्रस्ताव
प्राधिकरण के संपत्ति विभाग की तरफ से बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का प्रस्ताव रखा गया। विभाग की तरफ से बोर्ड को बताया गया कि एकमुश्त समाधान योजना लागू करने से लगभग 2000 बहुमंजिला फ्लैटों की लीज डीड होने निष्पादित होने का अनुमान है। बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। ओटीएस के लागू होने से प्रीमियम की बकाया धनराशि और लीज डीड के विलंब शुल्क पर राहत मिल जाएगी।
आवंटियों को राहत देना मुख्य लक्ष्य
सोमवार को बोर्ड बैठक के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि आवंटियों को राहत देना उनका मुख्य लक्ष्य है। आवंटियों से भी अपील की गई है कि तय समय सीमा में बकाया राशि जमा करके ओटीएस का लाभ लें। प्राधिकरण आगे किसी भी तरह की छूट देने के लिए बाध्य नहीं होगा।
बाढ़ के समय रूकेगा बैक फ्लो
बारिश के समय हिंडन नदी में बाढ़ की स्थिति होने पर शहर में पानी आने से रोकने के लिए ऐमनाबाद बंध पर रेगुलेटर का निर्माण कराये जाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। यह कार्य सिंचाई विभाग कराएगा। इसे बनाने का खर्च ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा। बोर्ड से मंजूरी होने के बाद अब प्राधिकरण सिंचाई विभाग को 10.56 करोड़ रुपये का भुगतान शीघ्र कर देगा। इस रेगुलेटर के बनने से बाढ़ के दौरान पानी शहर में आने से रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही बिसरख ड्रेन से डूब क्षेत्र में कटाव को रोकने में भी मदद मिलेगी।
एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए स्टाॅफ क्वार्टर
नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले सीआईएसएफ के स्टाफ को किराए पर आवास उपलब्ध कराने पर प्राधिकरण बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। सेक्टर ओमीक्रॉन 1 ए स्थित 467 फ्लैट रिक्त हैं। यह फ्लैट एमआईजी व एलआईजी कैटेगरी के हैं। इससे नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले सीआईएसएफ के स्टाफ को बड़ी सुविधा हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हलक में जान, सोसायटी के सामने टूटा नाले का चैंबर