---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद की केडीपी ग्रांड सवाना सोसायटी के लोग सड़क पर फैली गंदगी से परेशान, प्रशासन से की यह मांग

Ghaziabad News: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में लाखों की आबादी में लोग रहते है। यहां की कई सोसायटियों के निवासी अपनी सोसायटी के बाहर की सड़कों पर फैली गंदगी के कारण परेशान है। केडीपी ग्रांड सवाना सोसायटी के निवासियों का कहना है कि गंदगी के कारण घरों में बदबू आती है और बीमारी फैलने का खतरा है। सोसायटी के गेट नंबर दो के सामने पिछले कई माह से लगभग 5 फीट गहरा नाला खुला हुआ पड़ा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Aug 21, 2025 17:51
केडीपी ग्रांड सवाना के गेट नंबर दो के बाहर फैली गंदगी

Ghaziabad News: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में लाखों की आबादी में लोग रहते है। इस क्षेत्र में हाईराइज बिल्डिंगों की कई बड़ी और नामी सोसायटी हैं। मगर यहां की कई सोसायटियों के निवासी अपनी सोसायटी के बाहर की सड़कों पर फैली गंदगी के कारण परेशान है। राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्रांड सवाना सोसायटी के निवासियों का कहना है कि गंदगी के कारण घरों में बदबू आती है और बीमारी फैलने का खतरा है। वहीं सोसायटी के गेट नंबर दो के सामने पिछले कई माह से लगभग 5 फीट गहरा नाला खुला हुआ पड़ा है। जिसके कारण कभी कोई हादसा हो सकता है। गंदगी का अंबार लगा हुआ है, मगर कोई सुनने वाला नहीं है। निवासियों ने गाजियाबाद प्रशासन से मांग की है कि इस गंदगी को साफ कराया जाए और नाले को कवर किया जाए।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, PPP मॉडल पर बनाने की तैयारी

---विज्ञापन---

सड़कों पर फैली गंदगी, कई माह से खुला पड़ा है नाला

राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्रांड सवाना सोसायटी के निवासी मदन पाल सिंह ने बताया कि वह पिछले 9 साल से सोसायटी में रह रहे है। सोसायटी के बाहर बनी सड़कों का बुरा हाल है। सड़कों पर गंदगी फैली रहती है, बार-बार शिकायत करने के बाद भी साफ-सफाई को लेकर कोई काम नहीं होता है। उन्होने बातया कि सोसायटी के गेट नंबर दो के बाहर पिछले कई माह से एक पांच फीट गहरा एक नाला खुला पड़ा हुआ है। नाले की सफाई के लिए स्लेप हटाई गई थी, मगर बरसात के बाद फिर से नाले में गंदगी और गंदा पानी जमा हो गया है। जिसके कारण बदबू और मच्छरों के कारण रहना दूभर हो गया है। इसके अलावा खुला नाला होने के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

---विज्ञापन---

मच्छरों के कारण बीमारी फैलने का खतरा

सोसायटी के निवासी मदन पाल सिंह, सुधीर गंगवार, राहुल गुप्ता, हसन भाई के अनुसार, गंदगी के कारण पनप रहे मच्छरों के कारण बीमारियां फैलने का खतारा बना हुआ है। सोसायटी के गेट पर सिक्योरिटी करने वाले गार्ड भी काफी परेशान रहते है। इसके अलावा सोसायटी के इस गेट पर स्कूल के बच्चों की बसें भी आती है। ऐसे में खुला नाला होने के कारण कोई हादसा हो सकता है। वहीं बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। सोसायटी निवासी रामजी गुप्ता, मदन पाल सिंह और वासूदेव के अनुसार, बार-बार इस गंदगी को साफ करने की मांग को लेकर शिकायत की गई है। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। निवासियों ने यहां की पार्षद से भी इस मामले में शिकायत की, मगर उसके बाद भी ना तो खुला नाले को कवर किया गया और ना ही साफ-सफाई को लेकर कोई कदम उठाए गए। सोसायटी के निवासियों ने गाजियाबद प्रशासन से इस संबध में उचित कार्रवाई करने और साफ-सफाई कराने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: राजनगर एक्सटेंशन में KW सृष्टि सोसायटी में प्लास्टर टूटकर नीचे रेस्टोरेंट पर गिरा, वीडियो वायरल

First published on: Aug 21, 2025 05:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.