---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सपा ने यूपी की इस हॉट सीट से दूसरी बार क्यों बदला उम्मीदवार? 5 पॉइंट में समझे पूरा समीकरण

Lok sabha election 2024: गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पहले डॉ. महेंद्र नागर को टिकट दिया था। फिर नागर को हटाकर राहुल अवाना को प्रत्याशी बनाया। अब सपा ने राहुल की जगह दोबारा डॉ. महेंद्र नागर को अपना उम्मीदवार बना दिया है।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Mar 29, 2024 21:08
Lok sabha election 2024

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। हाल ही में गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने दूसरी बार अपना प्रत्याशी बदला है। दरअसल, पहले पार्टी ने डॉ. महेंद्र नागर को टिकट दिया था। बता दें महेंद्र नागर कांग्रेस से सपा में आए थे। ऐसे में सपा के पुराने कार्यकर्ताओं ने उन्हें टिकट देने पर नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद उन्हें हटाकर राहुल अवाना को पार्टी ने अपना नया प्रत्याशी बनाया।

---विज्ञापन---

इसलिए बदला प्रत्याशी

सपा कार्यकर्ताओं ने राहुल अवाना की भी खिलाफत शुरू कर दी। जिसके बाद अब सपा ने दोबारा डॉ. महेंद्र नागर को अपना उम्मीदवार बना दिया है। बताया जा रहा है कि राहुल गुर्जर जाति में अवाना गोत्र से आते हैं और इस सीट पर इस जाति के नागर और भाटी गोत्र का वोट बैंक ज्यादा है। वहीं, बीजेपी ने इसी सीट पर अपने कद्दावर नेता डॉ. महेश शर्मा को फिर चुनावी मैदान में उतारा है, जिसके सामने राहुल काफी यंग हैं।

2009 में बसपा के सुरेंद्र नागर सांसद थे

कांग्रेस और सपा यूपी में गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से फिलहाल बीजेपी पार्टी के सांसद हैं। साल 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनाव में डॉ. महेश शर्मा ने इस सीट को जीतकर बीजेपी की झोली में डाला था। साल 2009 में गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से सुरेंद्र नागर चुनाव जीते थे। उस समय वह बसपा पार्टी में थे। साल 2014 और 2019 लोकसभा चुनावों के आंकड़ों को देखें तो यहां बीजेपी का वोट प्रतिशत करीब 28 फीसदी बढ़ा है। साल 2014 में बीजेपी को इस सीट से 31.08 फीसदी वोट मिले थे। जो साल 2019 में बढ़कर 59.64 फीसदी हो गया।

लोकसभा सीट का इतिहास जानें

बता दें कि 2008 में परिसिमन होने के बाद 2009 में यह सीट अस्तित्व में आई थी। इससे पहले यह खुर्जा लोकसभा सीट कहलाई जाती थी। मायावती का गांव बादलपुर इसी सीट में आता है। ऐसे में इस सीट को बसपा सुप्रीमो मायावाती का गृह जनपद कहा जाता है। जब यह सीट खुर्जा के नाम से जाती जाती थी उस समय इसमें सिकंदराबाद, दादरी, और खुर्जा विधानसभा क्षेत्र भी आते थे।

कांटें की होगी टक्कर

सीट पर गुर्जर, राजपूत और ब्राह्मण उम्मीदवार आमने-सामने हैं। इस बार सीट पर मुकाबला रोचक होने की संभावना है। साल 2019 लोकसभा चुनाव नतीजों को देखें तो बीजेपी के महेश शर्मा ने 8 लाख 30 हजार 812 वोट हासिल किए थे। दूसरे नंबर पर बसपा के सतवीर ने 4 लाख 93 हजार 890 वोट प्राप्त किए थे। साल 2019 में इस सीट पर कुल 21 लाख 7 हजार 718 वोटर थे। उस समय कुल 13 लाख 92 हजार 952 वोट पड़े थे। बता दें इस साल बसपा ने यहां से राजेंद्र सोलंकी को टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें: 40 साल बाद ‘कांग्रेस’ करेगी वापसी या ‘बीजेपी’ तोड़ेगी रिकॉर्ड, यूपी की इस लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला

First published on: Mar 29, 2024 09:05 PM

संबंधित खबरें