मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से विवाहेत्तर संबंधों का एक बड़ा ही अटपटा मामला सामने आया है। यहां 4 बच्चों की मां होने के बावजूद एक महिला अपने पति के दोस्त के साथ इश्क लड़ा बैठी और अब उसी से शादी करने की जिद पर अड़ गई। इस राज से पर्दा तब उठा, जब वह अपने आशिक के साथ तहसील पहुंच गई और पति से तलाक लेने की बात कहने लग गई। दूसरी ओर उसका पति भी वहां पहुंच गया तो दोनों में गाली-गलौज तक की नौबत आ गई।
16 साल पहले हुई थी शादी, बड़ी बेटी 14 साल की
मामला मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना इलाके के एक गांव से जुड़ा हुआ है। यहां के एक व्यक्ति की करीब 16 साल पहले शादी हुई थी। अब यह जोड़ा चार संतानों का माता-पिता हैं। बड़ी बेटी की उम्र भी 14 साल बताई जा रही है, लेकिन अब महिला अपने पति को छोड़कर उसके दोस्त के साथ रहना चाहती है। हालांकि बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्रशासनिक अमले ने मामले को फिलहाल शांत करने का प्रयास किया है। इसकी पुष्टि अपराध निरीक्षक संजीव कुमार ने की है।
यह भी पढ़ें: रूठे पति को मनाने के लिए फ्राइड चिकन लेकर घर आई पत्नी, शौहर ने आते ही कर दिए ताबड़तोड़ वार
मिली जानकारी के मुताबिक महिला का पति जिस फैक्ट्री में काम करता है, वहीं पर बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र का रहने वाला एक और आदमी भी नौकरी कर रहा है। दोनों में घर आना-जाना हुआ तो महिला अपने पति के दोस्त की तरफ आकर्षित हो गई। शनिवार को उसे साथ लेकर बिलारी तहसील में पहुंच गई और दोनों आपस में शादी करने की बात कहने लग गए। इसी बीच महिला का पति भी यहां पहुंच गया। इसके बाद दोनों मेंं उस वक्त गाली-गलौज की नौबत आ गई, जब वह तलाक लेने की बात कहने लगी।
यह भी पढ़ें: Noida में अचानक खड़ी कार में आग लगी, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, हादसे का खौफनाक Video वायरल
महिला का आरोप है कि महिला का कहना था कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। उसके और उसके पति के विचार मेल नहीं खाते। उसने तो पति के साथ निभाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पति उसे अपने हिस्से का सुख नहीं दे पा रहा। उधर, इस बारे में अपराध निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि परिजनों के मुताबिक महिला और जिसके साथ वह रहना चाहती है, दोनों अलग-अलग जाति से आते हैं। अगर वह अपने प्रेमी के साथ चली जाती है तो इसका सीधा-सीधा असर बच्चों के भविष्य पर पड़ेगा। इसी के मद्देनजर समझा-बुझाकर फिलहाल के लिए महिला और उसके प्रेमी को शांत करा दिया है। बाकी आगे की कार्रवाई महिला के पति की शिकायत के आधार पर की जाएगी।