गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के “विचार-परिवार कुटुंब स्नेह मिलन कार्यक्रम” में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद अयोध्या में दीपोत्सव मनाने की परंपरा शुरू हुई, लाखों दीप जलाए गए और पूरे प्रदेश में दीपोत्सव का माहौल बना.
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दीपोत्सव पर सवाल उठाते हैं और कहते हैं कि दीप जलाने की क्या जरूरत थी, मोमबत्ती जला लेते. योगी ने पलटवार करते हुए कहा कि दीप जलाने से कुम्हारों और किसानों को आर्थिक लाभ होता है, क्योंकि दीया कुम्हार बनाते हैं और उसमें जलने वाला तेल अन्नदाता किसान पैदा करता है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव इन दोनों के खिलाफ हैं.
सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि विवाद के दौरान कांग्रेस ने न्यायालय में एफिडेविट देकर भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारा था. ये वही लोग हैं जिन्होंने कर सेवकों पर जुल्म ढाए और सनातन संस्कृति को कमजोर करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि कोई भी सनातनी ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा.
मुख्यमंत्री ने आगे अपने संबोधन में बलरामपुर जिले में जलालुद्दीन उर्फ ठाकुर बाबा के मामले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति “धन मंत्र” के नाम पर हिंदू बालिकाओं का रेट तय करता था—जिसमें फॉरवर्ड, बैकवर्ड और दलित समाज की बालिकाओं के लिए अलग-अलग दरें थीं.
जलालुद्दीन को देश से ही हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर मिल रहा पैसा- सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जलालुद्दीन (छांगुर बाबा) को विदेश से फंड नहीं मिल रहा था, बल्कि देश में ही हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर वसूले जा रहे पैसों से उसकी गतिविधियां चल रही थीं. उन्होंने बताया कि हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर करीब 25,000 करोड़ रुपये इकट्ठा किए गए, जिनका इस्तेमाल धर्मांतरण और देशविरोधी गतिविधियों में हुआ.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब कोई भी व्यक्ति या संस्था हलाल सर्टिफिकेट लगाकर कोई वस्तु नहीं बेच सकेगी. उन्होंने जनता से अपील की कि सामान खरीदते समय जीएसटी अवश्य दें और यह भी देखें कि वस्तु पर हलाल सर्टिफिकेट न हो.
हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर भारतीय उपभोक्ताओं का हो रहा शोषण- सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा, इस सारे पैसे का दुरुपयोग आतंकवाद, लव जिहाद और धर्मांतरण के लिए किया जाता है… हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर भारतीय उपभोक्ताओं का शोषण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए… और यह बड़ी साजिश किस स्तर पर हो रही है? हमने उदाहरण के तौर पर बलरामपुर में जलालुद्दीन (छांगुर बाबा) को गिरफ्तार किया है… राजनीतिक इस्लाम पर कोई चर्चा क्यों नहीं होती?… हमारे पूर्वजों ने भी राजनीतिक इस्लाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी…’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, अखिलेश यादव ने कभी उनकी पीड़ा को समझा होता ना.. तो इतना बचकाना बयान नहीं देते और इसीलिए कहते हैं इसी के लिए कहा गया है ना कि गद्दी विरासत में मिलती है.. बुद्धि विरासत में नहीं मिलती है, उसके लिए प्रयास करना होता है और कुछ लोगों की आदत होती है उनके जीवन भर उनका बचपन नहीं जाता है.
सीएम योगी ने कहा, इस प्रकार की हरकतें कर ही देंगे और यही हरकत आज भी करते हैं उन्होंने कहा, यह दीप जलाने की आवश्यकता क्या है.. यानी उनको दीपावली से नफरत है.. यानी अब तक तो हम सोचते थे कि अयोध्या में राम जन्म भूमि और हिंदू तीर्थ से ही इनको नफरत होगी.
योगी ने कहा, आप याद करिए जब हमनें पंच तीर्थ विकास परिषद का गठन किया था तो उन्होंने कहा था कि मैं सैफई में दुर्योधन की मूर्ति लगाऊंगा.. मैंने कहा भाई कंस की भी लगा दीजिए ..भाई हम तो भगवान कृष्ण के मथुरा को वृंदावन को सजाएंगे संवारेंगे क्योंकि हमारे संस्कार हैं आपको कंस और दुर्योधन प्यारे हैं आप उनकी लगाइए और यही बात उन्होंने इस बार भी यहां कही दीपावली के अवसर पर… वह रामद्रोही ही नहीं कृष्ण द्रोही भी हैं और सनातन त्योहारों के द्रोही भी हैं किस प्रकार का दोहरा चरित्र लेकर के यह लोग कार्य करते हैं यही परिवर्तन है.