TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

50 लाख-फ्लैट की डिमांड, पूर्व सीएम मायावती की भतीजी ने पति-सास समेत 7 पर दर्ज कराया मुकदमा

बसपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती की भतीजी ने अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। साथ ही कोर्ट के आदेश पर महिला ने पति-सास समेत अपने ससुरालियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की भतीजी ने अपने पति और सास समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मायावती की भतीजी ने थाने में मुकदमा दर्ज कर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि ससुरालियों द्वारा शादी के बाद 50 लाख नकद और एक फ्लैट की डिमांड की जा रही है। हापुड़ के पूर्व विधायक उम्मीदवार श्रीपाल के बेटे विशाल से 9 नवंबर 2023 को मायावती की भतीजी का विवाह हुआ था। शादी के बाद से ही ससुरालियों द्वारा महिला से दहेज की मांग की जा रही थी। इसके लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुरालियों ने महिला पर दबाव डाला किया कि वह अपनी बुआ से 50 लाख नकद और फ्लैग की डिमांड करे। यह भी पढे़ं : ग्रेटर नोएडा में बिल्डर से 17 हजार फ्लैट खरीदार परेशान, 16 साल से कर रहे अपने घर का इंतजार

सास-पति समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज

ससुरालियों से तंग आकर मायावती की भतीजी ने सास नगर पालिका चेयरमैन पुष्पा देवी, पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवानी और मौसा ससुर अखिलेश के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया। महिला ने कहा कि उसने एसपी और कोतवाली में शिकायत की थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। अब अदालत के आदेश पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई।

पीड़िता ने पति को बताया नपुंसक

पीड़िता मायावती के भाई की बेटी है। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति नपुंसक है, क्योंकि उसने बॉडी बनाने के लिए स्टेरायड के इंजेक्शन लिए थे। इसके बाद पति उससे दूर रहने लगा। ससुराली बच्चा पैदा करने के लिए जेठ से संबंध बनाने का दबाव डाल रहे थे। इसके लिए जेठ और ससुर ने 17 फरवरी 2025 को उसके साथ मारपीट भी की थी। यह भी पढे़ं : न्यू आगरा को लेकर बड़ा अपडेट, DPR हुआ तैयार, 8.5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार


Topics:

---विज्ञापन---