Sextortion Gang Busted: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को कानपुर में एक समलैंगिक डेटिंग ऐप के माध्यम से चलाए जा रहे ‘सेक्सटॉर्शन’ रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) लाखन सिंह यादव ने बताया कि आरोपी ने समलैंगिक डेटिंग ऐप ‘ब्लूड’ पर फर्जी प्रोफाइल बनाई। आरोपी पीड़ितों के साथ दोस्ताना संबंध बनाया और बातचीत करता रहा। इसके बाद आरोपी पीड़ितों को डेट पर ले जाता था। फिर वहां उनके साथ यौन गतिविधियों में शामिल होने के दौरान वीडियो शूट कर लेता था।
अधिकारी ने कहा, आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पीड़ितों से ठगी करते थे। उनके फोन का यूज कर यूपीआई के जरिए बैंक अकाउंट्स से पैसे ट्रांसफर करा लेते थे।
@dcpwkanpur के निर्देशन में थाना #कल्यानपुर पुलिस टीम द्वारा Blued App के माध्यम से लोगों से दोस्ती करके उनको अपने पास बुलाकर डरा धमका कर,उनका न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर, कीमती सामान छीन लेने तथा उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गैंग को किया गया गिरफ्तार @Uppolice @kanpurnagarpol 1/2 pic.twitter.com/gdgKTCN146
---विज्ञापन---— DCP West Zone Kanpur Commissionerate (@dcpwkanpur) August 8, 2023
ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
लाखन सिंह यादव ने कहा कि पीड़ितों में से एक ने पुलिस से संपर्क किया और दावा किया कि कुछ लोगों ने उसका न्यूड वीडियो रिकॉर्ड किया था और इसका इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए कर रहे थे।
पुलिस ने कहा कि कल्याणपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और पुलिस जांच शुरू की गई, जिससे ‘सेक्सटॉर्शन’ गिरोह का भंडाफोड़ करने में मदद मिली।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ये शामिल
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दिलीप उर्फ प्रद्युम्न सिंह (21), अरुण राजपूत (22), विपिन सिंह (21), पवन कुमार सिंह (22), प्रवीण सिंह (20) और बृजेंद्र सिंह (19) के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, विभिन्न बैंकों के 9 एटीएम कार्ड और एक पुलिस वर्दी भी जब्त की गई है।