Atiq Ashraf Murder: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को शनिवार रात घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों हत्यारोपियों से रात में ही पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के सामने ऐसे खुलासे किए हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं।
हत्या के बाद तीनों ने किया सरेंडर
जानकारी के मुताबिक मौके से गिरफ्तार सन्नी सिंह जिला हमीरपुर, लवलेश तिवारी बांदा कोतवाली और अरुण मौर्य कासगंज के सोरों कोतवाली थाना क्षेत्र के बघेला पुख्ता गांव का रहना वाला है। तीनों आरोपी मीडियाकर्मी बनकर अतीक और अशरफ के करीब पहुंचे थे। इसके बाद मौका पाते ही हमलावरों ने अतीक के सिर में गोली मार दी। फिर अशरफ पर भी जमकर फायरिंग कर दी। हत्याकांड के बाद तीनों ने सरेंडर भी कर दिया।
और पढ़िए – Atiq Ashraf Murder: अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों का कबूलनामा! क्यों मारा, क्या थे मंसूबे?
कई दिनों ने हत्या की फिराक में थे आरोपी
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों ने उत्तर प्रदेश में फेमस होने के लिए ये दोनों की हत्या की। दोनों ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वे कई दिनों ने दोनों की हत्या करने की फिराक में थे। शनिवार रात को मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे डाला।
और पढ़िए – Atiq Ashraf Murder: अतीक और अशरफ को मारने वाले तीनों हमलावरों की क्राइम कुंडली; जानें अब तक क्या-क्या आया सामने?
उमेश पाल के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रयागराज को सील कर दिया है। इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। वहीं उमेश पाल के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उमेश पाल की मां शांति देवी और पत्नी जया पाल को किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। बताया गया है कि अतीक और अशरफ के पोस्टमार्टम के वक्त परिवार का कोई सदस्य या रिश्तेदार अस्पताल नहीं पहुंचा है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By