Jalaun News: करेंसी (नोट या सिक्कों) को लेकर जब कोई बदलाव होता है तो सबसे पहले दुकानदारों और व्यापारियों की खबरें ही सामने आती हैं। ये खबरें कुछ और नहीं बल्कि जानकारी के अभाव में सहयोग न करने वाली होती हैं। आरबीआई की ओर से हाल ही में 2000 रुपये के नोट को लेकर जारी आदेश के बाद भी कुछ ऐसा ही हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में स्कूटर में पेट्रोल भरवाने के लिए गए एक शख्स को दो हजार रुपये का नोट दिखाना भारी पड़ गया। पेट्रोल पंप कर्मियों ने टंकी से वापस पेट्रोल निकाल लिया और शख्स को भेज दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
200 रुपये का भराया था पेट्रोल
जानकारी के मुताबिक मामला जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप का है। यहां एक युवक अपने स्कूटर में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा था। उसने 200 रुपये का पेट्रोल डलवाया। जैसे ही युवक ने पैसे देने के लिए 2000 का नोट निकाला तो पेट्रोल पंप कर्मियों की भौंहें तन गईं। उन्होंने नोट लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से कहासुनी शुरू हो गई।
UP : गाड़ी में भराया पेट्रोल, 2000 रुपए थमाए, पेट्रोल पंपकर्मी ने वापस पेट्रोल निकाल दिया
---विज्ञापन---◆ घटना जालौन की है #MadhyaPradesh | 2000 Rupee Note | Petrol Pump pic.twitter.com/bwghS4sPfT
— News24 (@news24tvchannel) May 23, 2023
युवक ने वीडियो बनाया और वायरल किया
जब युवक ने कहा कि उसके पास खुले पैसे नहीं हैं तो पेट्रोल पंप कर्मियों ने पाइप लगाकर स्कूटर से पेट्रोल निकाल लिया। इस पर युवक ने पेट्रोल पंप कर्मियों का वीडिया बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
उधर पेट्रोल पंप संचालक ने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि पहले 2000 के नोट काफी कम चलन में थे, लेकिन आरबीआई की घोषणा के बाद एक दम बाजार में ये नोट निकल आए हैं। इससे पेट्रोल पंपों पर काफी दबाव पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By