नई दिल्ली: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि हम टिकाऊ हैं, बिकाऊ नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने देश के विपक्ष को आगे की राह दिखा दी है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा से मुलाकात की।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के तमाम घटनाक्रमों के बाद मैं कल रात दिल्ली आया था। उन्होंने कहा कि नई सरकार ताकत के साथ काम करेगी, भाजपा को छोड़कर बिहार में अन्य सभी राजनीतिक दल एक साथ हो गए हैं। महागठबंधन की सरकार जनता की सरकार है।
और पढ़िए –151 पुलिस कर्मियों को मिला केंद्रीय गृह मंत्री पदक, इनमें 28 महिला अफसर भी शामिल
तेजस्वी बोले- महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड में बीजेपी का ड्रामा देखा है
सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के बारे में तेजस्वी ने कहा कि हमने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और झारखंड में बीजेपी का सारा ड्रामा देखा है। डरने वालों को डराओ, बेचने वालों को खरीदो। वे किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? बिहारी नहीं डरेंगे। हम ‘टिकाऊ’ हैं और ‘बिकाऊ’ नहीं हैं… हमारी संवैधानिक संस्थाएं सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स एक-एक करके बर्बाद हो रही हैं। उनकी हालत पुलिस थाने से भी बदतर है।
तेजस्वी ने कहा कि हम और नीतीश कुमार समाजवादी विचारधारा को मानने वाले हैं। पहले अलग-अलग थे लेकिन अब एक साथ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि झगड़े तो हर घर में होते हैं, लेकिन देश के हालात को देखते हुए हम नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने के फैसले का स्वागत करते हैं।
लालू से मुलाकात के दौरान मंत्रियों के नाम पर हो सकती है चर्चा
बता दें कि तेजस्वी यादव दिल्ली दौरे के दौरान पिता लालू यादव से बिहार के संभावित कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर चर्चा कर सकते हैं। वर्तमान में कैबिनेट में केवल नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव शामिल हैं और 16 अगस्त को कैबिनेट का विस्तार किया जाना है। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तेजस्वी यादव बिहार लौट जाएंगे।
कैबिनेट विस्तार के बाद अगस्त के आखिरी सप्ताह में विधानसभा के दो दिवसीय सत्र का आयोजन किया गया है जिसमें पहले नीतीश कुमार की सरकार बहुमत साबित करेगी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।
और पढ़िए –सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे तेजस्वी यादव, गठबंधन पर चर्चा के आसार
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें